menu-icon
India Daily

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च, कीमत ₹134900 से शुरू

iPhone 17 Pro And iPhone 17 Pro Max Launch: एप्पल ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max की कीमत से फीचर्स तक, यहां जानें सारी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17 Pro Max
Courtesy: Apple

iPhone 17 Pro And iPhone 17 Pro Max Launch: एप्पल ने अपने टॉप लाइनअप को भी लॉन्च कर दिया है, जिसमें आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स शामिल हैं. ये प्रो मॉडल ए19 प्रो चिपसेट के साथ आते हैं. ये दोनों प्रो मॉडल आईओएस 26 पर चलते हैं. यह आईफोन 16 प्रो मॉडल के सक्सेसर वेरिएंट हैं. ये दोनों डिवाइस एप्पल इंटेलिजेंस सूट के सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करेंगे.

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत: अमेरिका में आईफोन 17 प्रो की कीमत 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 1,099 डॉलर से शुरू होती है, जबकि आईफोन 17 प्रो मैक्स के 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू होती है. भारत में, आईफोन 17 प्रो की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये और आईफोन 17 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है. इन्हें कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा.

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के फीचर्स: 

आईफोन 17 प्रो मॉडल फिर से एल्युमीनियम बॉडी में उपलब्ध कराए गए हैं. इन्हें नए डिजाइन के साथ किया गया है, जिसके पिछले हिस्से पर फुल विड्थ कैमरा प्लेटू हा, जो नए डिजाइन को पूरा करता है. आईफोन 17 प्रो की बात करें तो यह कंपनी का पहला ऐसा फ्लैगशिप स्मार्ट है, जिसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है. 

आईफोन 17 प्रो में 120 हर्ट्ज तक के प्रोमोशन के साथ 6.3 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स में यही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इस पर नई कोटिंग वाली सिरेमिक शील्ड 2 दी गई है. यह स्क्रीन को 3 गुना बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस बनाता है. दोनों डिवाइस की मैक्सिमम आउटडोर ब्राइटनेस 3000 निट्स है. आईफोन 17 प्रो मॉडल नए ए19 प्रो चिपसेट से लैस हैं, जो कंपनी के नए वेपर चैंबर के साथ जुड़ा है. यह 40 फीसद तक बेहतर परफॉर्मेंस देता है. यह 6-कोर सीपीयू और 6-कोर जीपीयू आर्किटेक्चर के साथ आता है.

आईफोन 17 प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब आईफोन के तीनों कैमरा 48 मेगापिक्सल के हैं. फोन में 18 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो पहले 12 मेगापिक्सल का होता है. 

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स दोनों ही फोन्स आईओएस 26 पर चलेंगे. नया ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन में लिक्विड ग्लास यूजर इंटरफेस के साथ-साथ नए एप्पल इंटेलिजेंस फीचर के साथ आता है. इनमें लाइव ट्रांसलेश, एडवांस विजुअल इंटेलिजेंस क्षमता दी गई है. आईफोन 17 प्रो मॉडल में यूनिबॉडी डिजाइन के चलते बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स की बैटरी लाइफ किसी भी आईफोन में अब तक की सबसे अच्छी है. ये यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आता है.