menu-icon
India Daily

एप्पल विजिन प्रो के सीक्रेट चुराने के आरोप में कंपनी ने पूर्व कर्मचारी पर किया मुकदमा

Apple Sue Ex Employee: iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपने एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसमें उस पर आरोप लगाया गया है कि वो Snap Inc. में नौकरी करने से पहले कंपनी की गोपनीय जानकारी चुराता था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Apple Sue Ex Employee

Apple Sue Ex Employee: iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपने एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसमें उस पर आरोप लगाया गया है कि वो Snap Inc. में नौकरी करने से पहले कंपनी की गोपनीय जानकारी चुराता था. बता दें कि Snap Inc. Snapchat की मालिक कंपनी है. इस कर्मचारी का नाम डि लियू है. यह 2017 से 2024 तक Apple में काम करता था. 

Apple के अनुसार, नौकरी छोड़ने से ठीक पहले, लियू ने अपने Apple वर्क लैपटॉप का इस्तेमाल करके प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज पर हजारों निजी दस्तावेज डाउनलोड किए. इन दस्तावेजों में कथित तौर पर Apple के Vision Pro हेडसेट के बारे में सीक्रेट जानकारी शामिल थी. यह एक वीआर/एआर डिवाइश है जिस पर कंपनी काम कर रही है. 

इन डॉक्यूमेंट्स की चुराई जानकारी- कंपनी

  • Vision Pro का हार्डवेयर और डिजाइन

  • टेक्नोलॉजी सिस्टम और कोड

  • Apple की सप्लाई चेन और प्रोडक्शन प्लान

  • सीक्रेट प्रोजेक्ट नेम और फ्यूचर प्रोडक्ट स्टैटजीज

लियू ने Apple को यह नहीं बताया कि वह Snap में शामिल होने जा रहा है, जो ऑगमेंटेड रिएलिटी क्षेत्र में एक कॉम्पेटीटर है. स्नेप कंपनी स्पेक्टेकल्स नामक स्मार्ट ग्लास बनाती है, जो Apple के विजन प्रो की तरह ही AR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. लियू ने यह नहीं बताया कि वह कहाँ जा रहा है, इसलिए Apple ने उसे इस्तीफे के बाद दो हफ्ते का नोटिस पीरियड दिया. इस दौरान, Apple का कहना है कि उसने Apple के सिक्योर्ड सर्वर से सेंसिटिव फाइलों को गलत तरह से डाउनलोड करने के लिए अपने अभी भी एक्टिव Apple लॉगिन का इस्तेमाल किया.

Apple की कानूनी टीम का कहना है कि लियू ने कंपनी को गुमराह किया और उसके भरोसे का दुरुपयोग किया. उनका मानना ​​है कि वह Snap में अपनी नई नौकरी में इस चोरी की गई जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है.

अभी, Apple केवल लियू पर मुकदमा कर रहा है, Snap पर नहीं. लेकिन Apple साफतौर पर संकेत देता है कि चोरी की गई जानकारी से Snap को लाभ हो सकता है. वो अपनी तकनीक को कॉपी या दुरुपयोग से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब Apple ने इस तरह की कानूनी कार्रवाई की है.