menu-icon
India Daily

कौन हैं अबिदुर चौधरी, जिन्होंने दुनिया के सबसे पतले iPhone 17 Air को किया लॉन्च?

एप्पल ने अपने वार्षिक लॉन्च इवेंट में सबसे पतला स्मार्टफोन iPhone 17 Air पेश किया, जिसे मंच पर लंदन में जन्मे और बांग्लादेशी मूल के डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने प्रस्तुत किया. इस फोन की खासियत है 5.5 मिमी मोटाई, टाइटेनियम बॉडी और A19 प्रो चिप की ताकत. चौधरी की यह प्रस्तुति उन्हें अचानक वैश्विक सुर्खियों में ले आई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Abidur Chowdhury
Courtesy: web

क्यूपर्टिनो में आयोजित एप्पल के बहुप्रतीक्षित वार्षिक लॉन्च इवेंट में इस बार एक नया चेहरा सबका ध्यान खींच रहा था. वह थे अबिदुर चौधरी, जिन्होंने दुनिया के सबसे पतले आईफोन iPhone 17 Air को पेश किया. महज 5.5 मिमी मोटा यह फोन तकनीकी और डिजाइन के संगम का नया उदाहरण है. लंदन में जन्मे और सैन फ्रांसिस्को में बसे अबिदुर अब एप्पल की इंडस्ट्रियल डिजाइन टीम के अहम सदस्य हैं.

अबिदुर चौधरी का जन्म और परवरिश लंदन में हुई. वे बांग्लादेशी मूल से हैं और वर्तमान में सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं. लफबरो यूनिवर्सिटी (यूके) से प्रोडक्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में डिग्री लेने के दौरान उन्हें कई पुरस्कार मिले, जैसे 3D Hubs Student Grant, जेम्स डाइसन फाउंडेशन बर्सरी और रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड. करियर की शुरुआत उन्होंने लंदन की डिजाइन एजेंसियों में की और 2019 में एप्पल से जुड़ गए. लगभग सात साल से वह एप्पल के कई अत्याधुनिक उत्पादों के डिजाइन में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

iPhone 17 Air डिजाइन और तकनीक का संगम

एप्पल ने इसे अब तक का सबसे पतला और ऊर्जा-कुशल आईफोन बताया है. 5.5 मिमी मोटा यह फोन टाइटेनियम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड के साथ आता है. इसमें 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 1–120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. कैमरे में 48 मेगापिक्सल फ्यूजन मेन लेंस और 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी ताकत A19 प्रो चिप है, जो इसे पतले डिजाइन में भी Pro-class परफॉर्मेंस देता है.

लॉन्च इवेंट में चौधरी की प्रस्तुति

क्यूपर्टिनो में हुए लॉन्च में चौधरी ने कहा 'यह अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसमें प्रो की ताकत मौजूद है.' उनकी यह प्रस्तुति दर्शाती है कि एप्पल किस तरह डिजाइन और तकनीक को एक साथ लाकर भविष्य के उत्पाद तैयार कर रहा है. इस दौरान उन्होंने फोन की विजन को 'भविष्य को हाथ में लेने जैसा अनुभव' बताया.

कीमत और बाकी लाइन-अप

भारत में iPhone 17 Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये (256GB मॉडल) रखी गई है. इसके अलावा एप्पल ने iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी लॉन्च किए हैं. सभी मॉडलों में नया A19 प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले और बेहतर कैमरे शामिल हैं. भारत में इनकी बुकिंग जल्द शुरू होगी और कई स्टोरेज व रंग विकल्प उपलब्ध होंगे.