Anurag Kashyap Dacoit: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपना 53वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'डकैत: एक प्रेम कथा' की टीम ने प्रशंसकों के लिए एक शानदार सरप्राइज दिया. फिल्म का एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें अनुराग कश्यप का दमदार और एक्शन से भरा अवतार देखने को मिला. इस वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.
'डकैत: एक प्रेम कथा' एक अपकमिंग हिंदी-तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनुराग कश्यप एक निडर पुलिस अधिकारी स्वामी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के मुख्य किरदार में अदिवी शेष हैं, जो एक गुस्सैल और जुनूनी व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. उनकी जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है, जिनकी केमिस्ट्री टीजर में ही लोगों का ध्यान खींच रही है. यह फिल्म प्यार, धोखे और बदले की कहानी को एक्शन और रोमांच के साथ पेश करती है.
ADIVI SESH - MRUNAL THAKUR: TEAM 'DACOIT' WISHES ANURAG KASHYAP ON HIS BIRTHDAY WITH A SPECIAL VIDEO... #AnuragKashyap, who essays the role of Inspector Swamy in the action-drama #Dacoit, received a unique birthday greeting from the team.
Starring #AdiviSesh, #MrunalThakur, and… pic.twitter.com/nugM4qI6ZJAlso Read
- Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक ने खोला बॉलीवुड का कड़वा सच, बोले- '20-20 कॉल करके बड़े सितारों ने फिल्मों से निकाला'
- Kurukshetra OTT Release: 'महाभारत' की एनिमेटेड 'कुरुक्षेत्र' की OTT रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब और कहां देख पाएंगे ये वेब सीरीज
- फिल्मी जगत में नहीं चला सिक्का, जानें कौन हैं करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदेव?
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2025
रिलीज किए गए वीडियो में अनुराग कश्यप के एक्शन सीन्स और उनकी तीव्र अभिनय शैली की झलक दिखाई गई है. इसके साथ ही अदिवी शेष का गुस्से भरा अंदाज और मृणाल ठाकुर का भावुक किरदार भी वीडियो में नजर आया. इस वीडियो को देखकर प्रशंसक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन शैनिल देव ने किया है, जो उनकी पहली निर्देशकीय पेशकश है. कहानी और पटकथा अदिवी शेष और शैनिल देव ने मिलकर लिखी है.
क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'डकैत: एक प्रेम कथा'
'डकैत: एक प्रेम कथा' 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी शूटिंग फिलहाल में हैदराबाद में चल रही है और इसके बाद महाराष्ट्र में एक बड़ा शेड्यूल शुरू होगा. फिल्म में प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी, सुनील और अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है और अब यह नया वीडियो उत्साह को दोगुना कर रहा है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की 'अल्फा' के साथ मुकाबला करेगी.