menu-icon
India Daily

Anurag Kashyap Dacoit: 'डकैत: एक प्रेम कहानी' में पुलिस अधिकारी के रोल में दिखेंगे अनुराग कश्यप, बर्थडे पर शेयर किया धांसू अवतार

'डकैत: एक प्रेम कथा' एक अपकमिंग हिंदी-तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनुराग कश्यप एक निडर पुलिस अधिकारी स्वामी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के मुख्य किरदार में अदिवी शेष हैं, जो एक गुस्सैल और जुनूनी व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. उनकी जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है, जिनकी केमिस्ट्री टीजर में ही लोगों का ध्यान खींच रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anurag Kashyap Dacoit
Courtesy: social media

Anurag Kashyap Dacoit: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपना 53वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'डकैत: एक प्रेम कथा' की टीम ने प्रशंसकों के लिए एक शानदार सरप्राइज दिया. फिल्म का एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें अनुराग कश्यप का दमदार और एक्शन से भरा अवतार देखने को मिला. इस वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. 

'डकैत: एक प्रेम कथा' एक अपकमिंग हिंदी-तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनुराग कश्यप एक निडर पुलिस अधिकारी स्वामी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के मुख्य किरदार में अदिवी शेष हैं, जो एक गुस्सैल और जुनूनी व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. उनकी जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है, जिनकी केमिस्ट्री टीजर में ही लोगों का ध्यान खींच रही है. यह फिल्म प्यार, धोखे और बदले की कहानी को एक्शन और रोमांच के साथ पेश करती है.

रिलीज किए गए वीडियो में अनुराग कश्यप के एक्शन सीन्स और उनकी तीव्र अभिनय शैली की झलक दिखाई गई है. इसके साथ ही अदिवी शेष का गुस्से भरा अंदाज और मृणाल ठाकुर का भावुक किरदार भी वीडियो में नजर आया. इस वीडियो को देखकर प्रशंसक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन शैनिल देव ने किया है, जो उनकी पहली निर्देशकीय पेशकश है. कहानी और पटकथा अदिवी शेष और शैनिल देव ने मिलकर लिखी है. 

क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'डकैत: एक प्रेम कथा'

'डकैत: एक प्रेम कथा' 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी शूटिंग फिलहाल में हैदराबाद में चल रही है और इसके बाद महाराष्ट्र में एक बड़ा शेड्यूल शुरू होगा. फिल्म में प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी, सुनील और अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है और अब यह नया वीडियो उत्साह को दोगुना कर रहा है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की 'अल्फा' के साथ मुकाबला करेगी.