menu-icon
India Daily

Amazon या Flipkart? कहां से ज्यादा सस्ता मिलेगा iPhone 16, ऑफर करें चेक

iPhone 16 Best Deal: अगर आप आईफोन 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कि अमेजन और फ्लिपकार्ट में से कहां पर ये फोन ज्यादा सस्ता मिल रहा है. 

Shilpa Shrivastava
Amazon या Flipkart? कहां से ज्यादा सस्ता मिलेगा iPhone 16, ऑफर करें चेक
Courtesy: Apple, Amazon, Flipkart, Canva

iPhone 16 Best Deal: अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल जारी हैं. यहां से कई प्रोडक्ट्स को काफी कम कीमत में लिस्ट किया गया है. चाहें घर के लिए कोई होम अप्लायंस खरीदना हो, या फिर नया फोन लेना हो, यहां से आप अपने लिए डिस्काउंट के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीद सकते हैं. फिलहाल हम आपके लिए आईफोन 16 के ऑफर की जानकारी लाए हैं. 

यहां हम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आईफोन 16 कितने कम में खरीदा जा रहा है, ये बताएंगे. इससे आप यह समझ पाएंगे कि आपको किस वेबसाइट से फोन ज्यादा सस्ता मिलेगा. 

फ्लिपकार्ट या अमेजन- कहां से सस्ता मिलेगा आईफोन:

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन 16 69,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. यहां पर फोन बिना किसी डिस्काउंट के उपलब्ध है. इसके साथ ही अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एसबीआई और एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट कार्ड है तो 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा, 55,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. 

Flipkart
Flipkart Flipkart

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में आईफोन 16 की कीमत 69,990 रुपये है, जो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. यहां पर फोन को 16% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. यहां पर फोन की ओरिजिनल कीमत 79,900 रुपये है. इसके साथ ही एसबीआई कार्ड पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके अलावा, 54,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. 

Amazon
Amazon Amazon

दोनों डील्स में क्या है अंतर: 

दोनों डील्स में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है. बेस कीमत की बात करें तो दोनों की कीमत में केवल 9 रुपये का अंतर है. जहां फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये का प्राइस है. वहीं, अमेजन पर ये प्राइस 79,900 रुपये से कम करने के बाद 69,990 रुपये किया गया है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो दोनों साइट पर करीब-करीब एक जैसा ही डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर कुछ कार्ड्स के साथ 5% डिस्काउंट है, जो 4,000 रुपये तक बताया गया है. वहीं, अमेजन पर एसबीआई कार्ड के साथ 3,000 रुपये तक का ऑफर है. तो दोनों में ही पूरी तरह से इतना डिस्काउंट नहीं मिलेगा, बल्कि नियम व शर्तों के आधार पर इससे कम का ही ऑफ दिया जाएगा. 

कहां से खरीदें:

देखा जाए तो दोनों साइट्स के ऑफर में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. आप कहीं से भी फोन को खरीद सकते हैं. जिस वेबसाइट से आपको कार्ड पर ज्यादा डिस्काउंट मिल जाए, आप वहां से फोन खरीदने पर विचार कर सकते हैं.