menu-icon
India Daily

ChatGPT down: दुनियाभर में ChatGPT का सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान, एक्स पर आई मीम्स की बाढ़

विश्व भर में चैटजीपीटी यूजर्स को मंगलवार को अचानक तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा. डाउन डिटेक्टर के अनुसार, इस लोकप्रिय एआई प्लेटफॉर्म से संबंधित शिकायतों में भारी वृद्धि दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ChatGPT down:
Courtesy: x

ChatGPT down: विश्व भर में चैटजीपीटी यूजर्स को मंगलवार को अचानक तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा. डाउन डिटेक्टर के अनुसार, इस एआई प्लेटफॉर्म से संबंधित शिकायतों में भारी वृद्धि दर्ज की गई. यू.के. में 1,000 से अधिक और अमेरिका में लगभग 500 यूजर्स ने इसकी शिकायत की. यह खराबी वैश्विक स्तर पर फैली हुई प्रतीत होती है, जिसने लाखों यूजर्स को प्रभावित किया है. 

यूजर्स को स्क्रीन पर एरर संदेश दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है: "नेटवर्क एरर समस्या आई. कृपया अपना कनेक्शन जांचें और पुनः प्रयास करें. यदि यह समस्या बनी रहती है तो कृपया help.openai.com पर हमारे सहायता केंद्र के माध्यम से हमसे संपर्क करें.'' 

OpenAI की प्रतिक्रिया

ओपनएआई ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है और एक बयान जारी कर कहा कि वे इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह समस्या व्यापक है या केवल कुछ यूजर्स तक सीमित है. अनुमानित 400 मिलियन साप्ताहिक यूजर्स वाला यह प्लेटफॉर्म तकनीकी स्थिरता के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार की खराबी ने यूजर्स के बीच चिंता पैदा कर दी है।