Jio Prepaid Plans Under Rs 2000 With Netflix: अगर आप बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो रिलायंस जियो आपके लिए एक बढ़िया खबर लाया है. यह टेलीकॉम दिग्गज अपने कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स एक्सेस दे रहा है. नेटफ्लिक्स के लिए आपको कुछ भी एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं देना होगा.
जियो प्लान के तहत आप मोबाइल प्लान के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. साथ ही, जियोटीवी और जियोक्लाउड भी दिया गया है. इन प्लान्स की कीमत 2,000 रुपये से कम है. इनमें कॉल से लेकर डाटा तक कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं, इन प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा मिलता है. पूरी वैधता के दौरान 168 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS भी शामिल हैं. इसमें आपको कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें जियोटीवी और जियोक्लाउड का एक्सेस भी मिलता है. यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो लगातार नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करता है.
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इसमें हर दिन 3 जीबी डाटा मिलता है. पूरी वैधता के दौरान 252 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS भी शामिल हैं. इसमें आपको कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें जियोटीवी और जियोक्लाउड का एक्सेस भी मिलता है. यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो लगातार नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करता है.
सबसे पहले आपको MyJio ऐप पर जाना है.
फिर यहां से अपने पसंदीदा प्लान को चुनना होगा.
इसके बाद आप अपना Netflix अकाउंट लिंक कर सकते हैं.
आपको नेटफ्लिक्स को क्लेम करना होगा जियो ऐप से.