Murdered With Poclain Machine: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एक फोटोग्राफर की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. 31 वर्षीय सुमन देवरानी की हत्या उस समय कर दी गई जब वह एक शादी समारोह से अपने दोस्त के साथ लौट रहा था. रास्ते में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पोकलेन मशीन के ऑपरेटर से हुई मामूली कहासुनी जानलेवा बन गई.
घटना सतपुली मल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की है, जहां निर्माण कार्य चल रहा था. बताया जा रहा है कि सुमन ने पोकलेन मशीन को रोकने के लिए कुछ कहा, जिससे गुस्साए ऑपरेटर ने मशीन के आर्म से उस पर कई बार प्रहार किए और उसे बेरहमी से कुचल दिया.
घटना के बाद सुमन के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक आरोपी ऑपरेटर मौके से फरार हो चुका था. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सुमन को मशीन से लगातार कुचला गया.
फिर एक निर्दोष पहाड़ी मारा गया।
— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) June 8, 2025
NH 534 पर गुमखाल - सतपुली के बीच सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।
यहां पोकलैंड मशीन चलाने वाले एक बाहरी गुंडे ने डाडामंडी के रहने वाले युवक सुमन देवरानी की बकेट से कुचलकर हत्या कर दी।
सुमन का कसूर बस इतना था कि उसने पोकलैंड ऑपरेटर से मशीन बंद… pic.twitter.com/3BEDi4MTKz
घटना के बाद बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में सुमन के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग-534 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. पुलिस से बहस के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को तैयार किया गया.
सुमन के साले सूरज भारद्वाज ने कहा, 'मेरे जीजा जी शादी में फोटोग्राफी कर रहे थे. बाद में एक्सीडेंट की खबर आई लेकिन वीडियो में साफ है कि उन्हें जानबूझकर मारा गया. हम सुबह 5 बजे से अस्पताल में हैं लेकिन अब तक कोई इंसाफ नहीं मिला.'
एसडीएम लैंसडौन शालिनी मौर्या ने बताया, 'देर रात जो घटना हुई है, उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी जरूरी कानूनी कार्यवाही की जा रही है.' वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी.