menu-icon
India Daily

सड़क पर मामूली बहस बनी जानलेवा, पोकलेन मशीन से युवक को कुचल-कुचलकर मार डाला गया, VIDEO वायरल

Murdered With Poclain Machine: पौड़ी के सतपुली में एक फोटोग्राफर की दर्दनाक हत्या कर दी गई. पोकलैंड मशीन ऑपरेटर ने मशीन के आर्म से प्रहार कर उसकी हत्या की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Murdered With Poclain Machine
Courtesy: social media

Murdered With Poclain Machine: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एक फोटोग्राफर की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. 31 वर्षीय सुमन देवरानी की हत्या उस समय कर दी गई जब वह एक शादी समारोह से अपने दोस्त के साथ लौट रहा था. रास्ते में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पोकलेन मशीन के ऑपरेटर से हुई मामूली कहासुनी जानलेवा बन गई.

घटना सतपुली मल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की है, जहां निर्माण कार्य चल रहा था. बताया जा रहा है कि सुमन ने पोकलेन मशीन को रोकने के लिए कुछ कहा, जिससे गुस्साए ऑपरेटर ने मशीन के आर्म से उस पर कई बार प्रहार किए और उसे बेरहमी से कुचल दिया.

वीडियो सामने आने से और भड़का मामला

घटना के बाद सुमन के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक आरोपी ऑपरेटर मौके से फरार हो चुका था. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सुमन को मशीन से लगातार कुचला गया.

परिजनों का अस्पताल में हंगामा, सड़क जाम

घटना के बाद बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में सुमन के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग-534 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. पुलिस से बहस के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को तैयार किया गया.

परिवार को इंसाफ की दरकार

सुमन के साले सूरज भारद्वाज ने कहा, 'मेरे जीजा जी शादी में फोटोग्राफी कर रहे थे. बाद में एक्सीडेंट की खबर आई लेकिन वीडियो में साफ है कि उन्हें जानबूझकर मारा गया. हम सुबह 5 बजे से अस्पताल में हैं लेकिन अब तक कोई इंसाफ नहीं मिला.'

प्रशासन की कार्रवाई और आश्वासन

एसडीएम लैंसडौन शालिनी मौर्या ने बताया, 'देर रात जो घटना हुई है, उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी जरूरी कानूनी कार्यवाही की जा रही है.' वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी.