menu-icon
India Daily

बकरीद पर अपने बेटे का लिया पिता ने बदला, नाबालिग का गला रेंतकर उतारा मौत के घाट; फिर थाने जाकर...

उत्तराखंड में बकरीद के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. पठानपुरा मोहल्ले में 17 साल के साहिल नाम के एक किशोर की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, साहिल बकरीद की नमाज पढ़कर मस्जिद से अपने घर लौटा था. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand News
Courtesy: Pinterest

Haridwar Bakrid News: उत्तराखंड में बकरीद के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. पठानपुरा मोहल्ले में 17 साल के साहिल नाम के एक किशोर की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, साहिल बकरीद की नमाज पढ़कर मस्जिद से अपने घर लौटा था. 

सुबह करीब 10 बजे, जब वह घर से बाहर निकलकर अपने दोस्तों से मिलने जा रहा था, तभी आरोपी रियासत बाइक पर सवार होकर उसके घर के पास पहुंचा. रियासत ने पहले साहिल के पेट में चाकू मारा, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया. इसके बाद रियासत ने उसका गला रेतकर उसकी जान ले ली. हत्या के बाद रियासत खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

बेटे के मौत का लिया बदला

पुलिस ने बताया कि यह हत्या एक पुरानी रंजिश का नतीजा थी. करीब एक साल पहले, बकरीद के अगले दिन, पठानपुरा मोहल्ले के तीन किशोर गंगनहर में नहाने गए थे. उस समय रियासत के बेटे की नहर में डबूने के कारण मौत हो गई थी. ऐसे में उसे शक था कि साहिल और एक अन्य किशोर उसकी मौत के जिम्मेदार हैं. इसी बदले की भावना से उसने साहिल की हत्या की साजिश रची.

डर और गम का माहौल 

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. मृतक साहिल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (देहात) शेखर चंद्र सुयाल ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जमा किए. इलाके में तनाव को देखते हुए साहिल और रियासत के घरों के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके. इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर और गम का माहौल पैदा कर दिया है.