menu-icon
India Daily

Uttarakhand Landslide: पलक झपकते ही भरभराकर गिरा पहाड़, चारो तरफ मलबा ही मलबा, उत्तरकाशी से एक और डराने वाला वीडियो आया सामने

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जीवन अपने आप में एक चुनौती है. बारिश हो या न हो, दरकते पहाड़ और भूस्खलन यहां के निवासियों के लिए हमेशा खतरा बने रहते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Uttarakhand landslide,
Courtesy: x

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जीवन अपने आप में एक चुनौती है. बारिश हो या न हो, दरकते पहाड़ और भूस्खलन यहां के निवासियों के लिए हमेशा खतरा बने रहते हैं. हाल ही में उत्तरकाशी से सामने आए भयावह वीडियो ने इस खतरे को और साफ कर दिया है.

उत्तरकाशी के सोरा सारी रोड पर एक भयानक घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ धूप के बीच एक विशाल चट्टान पहाड़ से टूटकर सड़क पर गिरती दिख रही है. इस हादसे ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, और चारों ओर मलबा फैल गया. वीडियो इतना डरावना है कि इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह घटना दर्शाती है कि पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना कितना जोखिम भरा हो सकता है.

अल्मोड़ा में क्वारब की गंभीर स्थिति

इससे पहले अल्मोड़ा के क्वारब से भी पहाड़ दरकने का खौफनाक वीडियो सामने आया था. अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे 109 पर क्वारब पुल के पास सुयाल नदी का तेज बहाव और लगातार भूस्खलन स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है. सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो रही है, और पैदल राहगीरों को जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है. हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इस स्थिति को और उजागर किया, जिसमें कुछ महिला शिक्षिकाएं टूटी सड़क के पास पहाड़ी रास्ते से गुजर रही थीं. तभी अचानक एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा, जो एक शिक्षिका के बगल से गुजरकर खाई में जा गिरा. गनीमत रही कि उनकी जान बाल-बाल बची. इस घटना ने क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को और स्पष्ट कर दिया.

स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय लोग इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं. जेसीबी चालक, होमगार्ड और पुलिसकर्मी जान हथेली पर रखकर सड़क खोलने का काम कर रहे हैं. 150 मीटर की ऊंचाई से हो रहे भूस्खलन ने सुरक्षात्मक कार्यों को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और भूस्खलन रोकथाम के लिए दीर्घकालिक उपायों की आवश्यकता है.