menu-icon
India Daily

जुनून ऐसा कि पहाड़ भी हारे! लैंडस्लाइड से टूटी सड़क तो 52 हजार के हेलीकॉप्टर से पहुंचे एग्जाम हॉल!

Rajasthan Students: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और बारिश से सड़कें टूट जाने के बावजूद राजस्थान के पांच छात्रों ने हार नहीं मानी. बीएड सेमेस्टर परीक्षा देने के लिए उन्होंने 52 हजार रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर किराए पर लिया और मुनस्यारी परीक्षा केंद्र पहुंचे है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rajasthan Students
Courtesy: Social Media

Rajasthan Students: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने हालात को गंभीर बना दिया है. जगह-जगह लैंडस्लाइड से सड़कें ध्वस्त हो गई हैं और कई इलाके संपर्क से कट गए हैं. ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में भी राजस्थान के पांच छात्रों ने अपनी पढ़ाई और भविष्य को प्राथमिकता दी और किसी भी कीमत पर परीक्षा देने का संकल्प लिया.

ये छात्र उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने मुनस्यारी पहुंचना चाहते थे. लेकिन लैंडस्लाइड की वजह से सड़क बंद होने के कारण वे हल्द्वानी से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. टैक्सी चालकों ने भी खराब रास्ते का हवाला देते हुए उन्हें ले जाने से मना कर दिया.

हेलीकॉप्टर बना सहारा

समय पर परीक्षा न देने की स्थिति में पूरा एक साल बर्बाद होने का खतरा था. ऐसे में छात्रों ने बड़ा फैसला लेते हुए हेलीकॉप्टर सेवा का सहारा लिया. हेरिटेज एविएशन कंपनी से संपर्क कर उन्होंने मुनस्यारी तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया.

हल्द्वानी से मुनस्यारी तक सड़क मार्ग से लगभग 280 किलोमीटर की दूरी है, जिसे तय करने में करीब 10 घंटे लगते हैं. लेकिन हेलीकॉप्टर से यह दूरी केवल 25–30 मिनट में पूरी हो गई. इस दौरान पांचों छात्रों को आने-जाने में कुल 52,000 रुपये खर्च करने पड़े, यानी लगभग 10,400 रुपये प्रति छात्र.

छात्रों की परीक्षा में पहुंचने की जिद

मुनस्यारी में परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले छात्रों के नाम उमरम जाट, मगराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और लकी चौधरी बताए जा रहे हैं. परीक्षा के बाद उमरम जाट ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हल्द्वानी पहुंच कर हम निराश हो रहे थे. एक समय हमें ऐसा लगा कि परीक्षा नहीं दे पाएंगे और हमारा साल बर्बाद हो जाएगा. तभी किसी ने हमें हेरिटेज एविएशन की सेवा के बारे में बताया. हमने पैसे का मुंह नहीं देखा और हेलीकॉप्टर बुक कर परीक्षा देने पहुंच गए.'