menu-icon
India Daily

सीएम पुष्कर सिंह धामी सभी टीमों से कर रहे बात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarkashi Flood: उत्तरकाशी में आई बाढ़ के बाद वहां के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार सभी टीमों से बात कर रहे हैं और बचाव दल भी अपना काम मुस्तैदी से कर रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Uttarkashi Flood
Courtesy: X (Twitter)

Uttarkashi Flood: उत्तरकाशी के हालात काफी गंभीर हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार बचाव दल और एनडीआरएफ समेत कई टीमों से बात कर रही हैं, जिससे लोगों तक जल्द से जल्द सभी जरूरी सामान पहुंचाया जा सके और मलबे में दबे लोगों को बचाया जा सके. सीएम धामी ने BRO अधिकारियों, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, ITBP और NDRF अधिकारियों के साथ बैठक की.

सीएम धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी टीमों के साथ कनेक्टेड हैं. बता दें कि सीएम धामी अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के लिए भी पहुंचे. वहां, उन्होंने सभी घायलों से बात की. बता दें कि अब तक 70 नागरिकों को बचाया गया है. नागरिक प्रशासन के अनुसार, अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

NDRF के लगभग 50 जवान धराली पहुंच चुके हैं- गंभीर सिंह चौहान

बता दें कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत सामग्री लेकर उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए आपदा प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो रही हैं. वहीं, NDRF कमांडर गंभीर सिंह चौहान ने कहा, "NDRF के लगभग 50 जवान धराली पहुंच चुके हैं... अधिकारी, सैटेलाइट फोन और काफी सारे उपकरण वहां पहुंच चुके हैं. अब हम बातचीत कर पा रहे हैं. आज मौसम साफ है. हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं और हम वहां फंसे लोगों को बचा पा रहे हैं."

टूरिस्ट ने बताई आपबीती: 

महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली अनामिका मेहरा ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब वो धराली के पास थे. उन्होंने बताया कि वो दर्शन के लिए गंगोत्री जा रहे थे. सभी टीमें हमें बचाने के लिए वहां पहुंच गईं. अनामिका ने भारतीय सेना और उत्तराखंड पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तरफ से बहुत मदद मिली.