menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान को मिली सफलता, 13.48 लाख लोगों ने कराया हेल्थ चेकअप

Health Campaign: उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत 13.48 लाख लोगों को लाभ पहुंचाया है. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 21,268 स्वास्थ्य शिविरों में आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किए गए। अभियान ने अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पार किया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand Health Campaign
Courtesy: X

Uttarakhand Health Campaign: उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के सफल समापन के साथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिससे राज्य भर में 13.48 लाख लोगों को लाभ हुआ. महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से शुरू किया गया. यह अभियान उत्तराखंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शुरू किया गया था. इसका लक्ष्य 10 लाख लोगों तक पहुंचना था, लेकिन कार्यक्रम उम्मीदों से कहीं ज्यादा सफल रहा.

यह अभियान 17 सितंबर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन) से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक राज्य भर में 21,268 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से चलाया गया. इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ परामर्श पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिससे लाखों लोगों की निःशुल्क जांच की गई.

कैंसर और टीबी की जांच 

अभियान के दौरान, 5.87 लाख से ज्यादा लोगों की उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की जांच की गई, जबकि 5.5 लाख से ज्यादा लोगों ने मधुमेह (शुगर) की जांच करवाई. इसके अलावा, लगभग 4.90 लाख लोगों ने कैंसर की जांच करवाई, जिसमें मुख कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और स्तन कैंसर की जांच शामिल थी. इस अभियान में 95,628 लोगों की क्षय रोग (टीबी) की भी जांच की गई, जिनमें से 13,155 लोगों को निक्षय मित्र पोर्टल पर पंजीकृत किया गया.

आयुष्मान भारत योजना

इस अभियान में सिकल सेल रोग पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें 276 लोगों की जांच की गई और 23 सिकल सेल कार्ड जारी किए गए. इसके अतिरिक्त, 6.99 लाख लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित परामर्श प्रदान किया गया. आयुष्मान भारत योजना के तहत 11,786 नए स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए, जबकि 67,807 रक्तदाताओं ने ई-रक्त कोष पोर्टल पर पंजीकरण कराया और 8,885 यूनिट रक्त एकत्र किया गया.

महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए 87,954 प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) जांचें की गईं, जिससे बेहतर मातृ स्वास्थ्य सुनिश्चित हुआ.

CM ने की अभियान की प्रशंसा 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभियान की सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वास्थ्य शिविरों ने लोगों को कैंसर, मधुमेह, टीबी और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों का शीघ्र निदान और उपचार प्राप्त करने में मदद की है, उन्होंने इस अभियान को राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.