menu-icon
India Daily

महज 4 सालों में 20 लाख से 1 करोड़, मामूली तनख्वाह पाने वाले भारतीय कपल ने बताया अमीर बनने का रिस्क फ्री तरीका

इस कहानी में जो सबसे खास बात है वो ये कि दंपति ने कोई भी जोखिम भरा निवेश नहीं कर रखा था. उन्होंने अपनी विलासिता में भी कोई कमी नहीं की और बेहद आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Indian couple made Rs 1 crore from Rs 20 lakh in just 4 years know how
Courtesy: pixabay

Business News: सोशल मीडिया पोस्ट पर भारतीय दंपति की एक पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा है. इस युवा दंपति ने बताया कि उन्होंने 30 साल की उम्र से पहले 1.1 करोड़ रुपए की नेटवर्थ हासिल कर ली. इस कहानी में जो सबसे खास बात है वो ये कि दंपति ने कोई भी जोखिम भरा निवेश नहीं कर रखा था. उन्होंने अपनी विलासिता में भी कोई कमी नहीं की और बेहद आसानी से उन्होंने अपने FIRE (Financial Independence, Retire Early) उद्देश्य को पूरा कर लिया.

दंपति ने कैसे किया ऐसा

2021 में दंपति ने 20 लाख रुपये की मामूली नेटवर्थ के साथ बचत शुरू की, तब FIRE उनके दिमाग में नहीं था. उनकी रणनीति सरल थी: वार्षिक घरेलू खर्च को स्थिर रखना (शुरुआत में 6 लाख रुपये) और आय वृद्धि को बचत में लगाना. चार साल में उन्होंने 2-3 घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा की, लेकिन बजट का पालन किया. 2024 में परिवार शुरू होने के बावजूद उनका वार्षिक खर्च 14 लाख से कम रहा.

वर्तमान आय और निवेश

दंपति की मासिक आय 2.6-2.8 लाख रुपये (टेक-होम) है, बिना किसी EMI के. वे किराए के मकान (3 लाख/वर्ष) और साधारण कार के साथ रहते हैं. उनकी नेटवर्थ में 41 लाख: म्यूचुअल फंड, डायरेक्ट इक्विटी, ETF शामिल है.  

कहां कितना किया निवेश

17 लाख: PPF/डेट निवेश  
14.8 लाख: NPS  
6.6 लाख: EPF  
6.5 लाख: सोना-चांदी (हाल की तेजी से बढ़ा)  
7-8 लाख: लिक्विड बचत  
8-10 लाख: FD और परिवार को उधार
उनके पास सरकारी मेडिकल और 1.5 करोड़ का जीवन बीमा भी है.

रणनीति और सीख

2025 में दंपति ने FIRE का लक्ष्य तय किया गया, और सोने-चांदी की तेजी ने उन्हें समय से पहले 1 करोड़ का लक्ष्य दिलाया. अब वे इक्विटी निवेश को 45% से 60% करने की योजना बना रहे हैं, और साल में 2-3 बार पोर्टफोलियो की समीक्षा करते हैं. उन्होंने लिखा, 'ऐसा नहीं है कि हम कम खर्च करते हैं. हम यात्रा और त्योहारों का आनंद लेते हैं, लेकिन लाइफस्टाइल खर्च बढ़ाने से बचते हैं.' दंपति ने कहा कि अगले 7-9 सालों में उनका लक्ष्य 2.5 से 3 करोड़ कमाने का है. दंपति ने लिखा, 'हम उच्च आय वाले या उद्यमी नहीं हैं. साधारण वेतनभोगी लोग हैं, जो दीर्घकालिक सुरक्षा चाहते हैं. अच्छी आदतें चक्रवृद्धि की तरह बढ़ती हैं.'