UCC Registration Uttarakhand: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के तहत अब नागरिकों के पंजीकरण की प्रक्रिया और तेज होगी. जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि 21 मई से देहरादून नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पंजीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे.
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम को सभी वार्डों में यूसीसी पंजीकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, 'नगर निगम के सभी वार्डों में कैंप लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग पंजीकरण करवा सकें. सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं.'
21 मई को बंजारावाला, दीपनगर, करनपुर, चुक्खूवाला, राजपुर और डिफेंस कॉलोनी जैसे वार्डों में पंजीकरण शिविर लगेंगे. इसके बाद नौ जून तक हर वार्ड में क्रमवार तरीके से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे. यह शिविर आम लोगों को UCC पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सहायता प्रदान करेंगे.
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना को शिविरों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. डीएम ने निर्देश दिया कि हर वार्ड में नामित पर्यवेक्षक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के साथ समन्वय बनाकर पंजीकरण प्रक्रिया को सफल बनाएं.
प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि शिविर से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिकतम लोग इस पहल से जुड़ सकें. साथ ही, हर दिन पंजीकरण की प्रगति की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के जल जीवन मिशन प्रकोष्ठ को भेजना अनिवार्य होगा. 'UCC पंजीकरण आमजन के लिए एक अहम कदम है. इसका क्रियान्वयन सुगमता से हो, यही हमारा प्रयास है.'- सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून.