Laksar Plywood Factory Worker Died: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मकदुमपुर गांव स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते समय एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब जनक नामक 45 वर्षीय कर्मचारी मशीन पर काम कर रहा था और अचानक एक तेजी से उछलता हुआ प्लाईवुड का टुकड़ा उसके चेहरे पर जा लगा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. साथी कर्मचारियों ने तुरंत उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जाता. परिजनों का कहना है कि न तो कर्मचारियों को हेलमेट दिए जाते हैं और न ही कोई अन्य सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए जाते. उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और मुआवजे की भी अपील की है.
A shocking incident at a Manglaur plywood factory left workers in panic as a tragic worker death was caught on CCTV.
— StoryAaj (@Story_Aaj) May 19, 2025
The case has sparked serious concerns over workplace safety.
Read more: https://t.co/7BAgLvbDHN#uttarakhand #manglaur #uttarakhandnews #accident #storyaaj pic.twitter.com/thMnEPWpti
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के परिवार ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत किया.
साथ ही, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का वादा किया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक तहरीर दर्ज नहीं की गई है.