menu-icon
India Daily

Dehradun Expressway Update: अब देहरादून पहुंचना होगा और आसान! दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अगले दो महीने में होगा शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

Dehradun Expressway Update: दिल्ली-देहरादून 6 लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अगले दो महीने में यह एक्सप्रेसवे शुरू हो जाएगा, अब केवल 7% काम बाकी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Dehradun Expressway Update
Courtesy: social media

Dehradun Expressway Update: दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाला 213 किलोमीटर लंबा 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हाल ही में परियोजना का निरीक्षण किया और बताया कि 93% कार्य पूर्ण हो चुका है, और शेष 7% कार्य अगले दो महीनों में समाप्त कर एक्सप्रेसवे को चालू कर दिया जाएगा.

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का सबसे बड़ा खंड 42.8 किलोमीटर का है, जो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आता है. मंत्री ने बताया कि जो शेष कार्य है, वह अधिकतर 20 ऐसे स्थानों पर रुका हुआ है जहां स्थानीय स्तर पर अवरोध उत्पन्न हुए हैं. इन अवरोधों को प्रभावित पक्षों से बातचीत के जरिए हल किया जा रहा है.

निरीक्षण के दौरान दी जानकारी

राज्य मंत्री ने सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और NHAI अधिकारियों के साथ मवीकलां स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) इंटरचेंज का दौरा किया. इसके बाद हरी कैसल में एक विस्तृत बैठक हुई, जिसमें नक्शों के माध्यम से पूरे एक्सप्रेसवे की प्रगति का मूल्यांकन किया गया.

सांसद ने रखीं स्थानीय मांगें

इस मौके पर सांसद सांगवान ने क्षेत्रीय समस्याओं को सामने रखा. उन्होंने बताया कि EPE के चलते खेकड़ा में खेल स्टेडियम का रास्ता बंद हो गया है, और अब तक एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड की भी व्यवस्था नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे को चार लेन में बदलने और दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (709-B) पर बड़ौत बाईपास बनाने की भी मांग रखी.

अब इंतजार आखिरी दो महीनों का

यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा, तो अगले 60 दिनों के भीतर इस एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा. इससे दिल्ली से देहरादून की यात्रा में समय की बचत होगी और सफर अधिक सुगम और सुरक्षित बन जाएगा.