menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में मौसम की मार! भूस्खलन से बुरी तरह फंसे यात्री, ठप हुए रास्ते; देखें Video

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ मार्ग पर भूस्खलन के कारण कई यात्री फंस गए हैं. दिल्ली से ऋषिकेश जा रहे दिलप्रीत ने बताया कि वह चार घंटे से रास्ते पर फंसे हैं. प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी तैनात की है और राहत कार्य जारी है ताकि रास्ता जल्दी खोला जा सके.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand Weather
Courtesy: Pinterest

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुआ एक बड़ा भूस्खलन, जिसके कारण कई यात्री फंस गए हैं. दिल्ली से ऋषिकेश जा रहे दिलप्रीत नामक यात्री ने बताया कि वह पिछले चार घंटे से रास्ते पर फंसे हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम लोग ऋषिकेश जा रहे थे, तभी भूस्खलन हो गया. मलबा और पत्थर रास्ते को बंद कर चुके हैं. क्रेनों से रास्ता साफ करने का काम चल रहा है,सड़क खोलने के लिए राहत कार्य जारी है.'

प्रशासन ने मलबा हटाने और यातायात सामान्य करने के लिए भारी मशीनरी तैनात कर दी है. राहत कार्य जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रास्ता खोलने की कोशिश की जा रही है.

चमोली में बादल फटने से और भी तबाही

8 जुलाई को चमोली जिले के मुखी गांव के पास बादल फटने की खबर आई. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के अनुसार, अब तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF की टीम मौके पर भेजी गई है.

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. सभी नागरिकों और तीर्थयात्रियों को सावधान रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

केदारनाथ यात्रा भी स्थगित

इसके पहले, रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा को भी एक भूस्खलन के कारण अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. चोड़ी गधरे के पास एक किलोमीटर दूर गौरीकुंड से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद सुरक्षा उपायों के तहत श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद कर दी गई थी.