YouTube New Policy: अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और इससे पैसा कमाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. 15 जुलाई से यूट्यूब की कमाई यानी मॉनेटाइजेशन से जुड़ी पॉलिसी बदलने वाली है. अब यूट्यूब सिर्फ उन्हीं क्रिएटर्स को पैसे देगा जो असली और नया कंटेंट बनाएंगे. अभी तक कई लोग ऐसे हैं जो दूसरी की वीडियो उठाते हैं और उन्हें थोड़ा बहुत एडिट कर यूट्यूब पर डाल देते थे. उससे पैसे भी कम ाल लेते थे. लेकिन अब यूट्यूब इस पर सख्ती करने जा रहा है.
नए नियम के अनुसार, अगर कोई क्रिएटर चाहता है कि उसकी वीडियो के जरिए वो पैसा कमाए तो उसे खुद की बनाई हुई वीडियो की अपने चैनल पर डालनी होगी. क्रिएटर को नई जानकारी के साथ ही वीडियो बनानी होगी. अगर किसी दूसरी जगह से कंटेंट लिया गया है, तो उसे ऐसा बदला जाना चाहिए जिससे वो पूरी तरह नया लगे.
यूट्यूब ने यह भी कहा है कि एआई से बने या कॉपी-पेस्ट किए गए वीडियो की अब कमाई के रास्ते बंद हो जाएंगे. यह इसलिए किया जा रहा है जिससे यूट्यूब पर एक जैसे, बोरिंग और रिपीट हो रहे वीडियो हटाए जा सकें.
बता दें कि जब से यूट्यूब ने TikTok जैसी शॉर्ट्स वीडियो शुरू की हैं, तब से एक जैसे वीडियो बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. ऐसे में अब यूट्यूब चाहता है कि उसका प्लेटफॉर्म अलग और खास बना रहे. आजकल कई लोग ऐसे भी हैं जो एआई की मदद से वीडियो बना रहे हैं जैसे किसी और की आवाज में वीडियो बनाना या किसी पुराने वीडियो पर रिएक्शन देना. इस तरह के कंटेंट पर भी यूट्यूब नकेल कसेगा और ऐसे वीडियो से भी पैसे कमाने पर रोक लगा सकता है.
अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं, तो अब जरूरी है कि आप कुछ नया, अपना और अच्छा बनाएं. कॉपी किया हुआ या मशीन से बनाया गया कंटेंट अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा.