WTC Final 2025: में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की रक्षात्मक रणनीति ने सभी को हैरान कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिन शानदार प्रदर्शन किया लेकिन तीसरे दिन कप्तान पैट कमिंस की रणनीति ने टीम को मुश्किल में डाल दिया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कमिंस की कप्तानी पर सवाल उठाए और उनकी रक्षात्मक सोच को हार का कारण बताया.
तीसरे दिन तेंबा बवुमा और एडन मार्क्रम ने नाबाद 143 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत है, जबकि 282 रनों के लक्ष्य का पीछा शुरू करने के बाद वे मजबूत स्थिति में हैं.
जैसे ही बवुमा और मार्करम ने रन बनाना शुरू किया, कप्तान पैट कमिंस ने अपने फील्डरों को कैचिंग पोजीशन से हटाकर डीप में लगा दिया. इससे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को सिंगल और डबल लेने में आसानी हुई. मैथ्यू हेडन ने इस रणनीति की जमकर आलोचना की.
हेडन ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया का ये रक्षात्मक रवैया समझ से परे है. उन्हें शुरुआत में विकेट लेने की जरूरत थी. जब रिकेल्टन और मुल्डर आउट हुए, तब बवुमा पर दबाव बनाना चाहिए था. कैचिंग पोजीशन पर फील्डर रखने की बजाय कमिंस ने फील्ड को पीछे कर दिया. अगर शुरुआत में बवुमा का कैच पकड़ा जाता, तो दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट खोकर दबाव में आ जाता."
उन्होंने आगे कहा, "मैच का रुख धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल गया. बवुमा और मार्करम को स्ट्राइक रोटेट करने का मौका मिला और उनकी साझेदारी मजबूत होती गई. पिच भले ही सपाट थी लेकिन WTC फाइनल जीतने के लिए आपको 10 विकेट लेने ही होंगे."
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने भी हेडन का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "जब गेंद नीचे रह रही हो और स्लिप तक न पहुंच रही हो, तो आपको शॉर्ट कवर या शॉर्ट मिडविकेट जैसी जगहों पर फील्डर लगाने चाहिए. ये पोजीशन ऐसी पिच पर स्लिप की तरह काम करती हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं किया, जिससे बवुमा और मार्करम को रन बनाने में आसानी हुई."