Rajasthan Weather: राजस्थान का श्री गंगानगर इलाके में भयंकर गर्मी से लोगों का हाल बेहला है. श्री गंगानगर इलाके में 2025 में देश का सबसे उच्चतम तापमान रिकॉर्ड किया है. 13 जून 2025 को यहां का अधिकतम तापमान 49.4°C दर्ज किया गया, जो पूरे भारत में इस साल का सबसे गर्म दिन साबित हुआ.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बात की पुष्टि की कि श्री गंगानगर ने इस साल का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया है. IMD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया, '13 जून 2025 को श्री गंगानगर में 49.4 डिग्री C maximum temperature दर्ज किया गया. यह इस साल का अब तक का सबसे उच्चतम तापमान है.'
इसके साथ ही, राजस्थान, जम्मू डिवीजन, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण लू चल रही है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तो हीट वेव (गर्मी की लहर) की स्थिति भी बनी हुई है. राजस्थान के चुरू में पारा 47.6 डिग्री C और जैसलमेर में 46.9 डिग्री C तक पहुंच गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के बांदा में भी तापमान 44.6 डिग्री C तक दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगे बताया कि पश्चिमी राजस्थान में लू के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि पूर्वी राजस्थान, जम्मू डिवीजन, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तपती गर्मी की हालत है. हालांकि, राहत की खबर भी है कि IMD के अनुसार इस हफ्ते (13-18 जून) के बीच मानसून उत्तर-पश्चिम भारत में अपनी पूरी रफ्तार पकड़ने वाला है, और 25 जून तक दिल्ली सहित अधिकांश क्षेत्रों में मानसून का असर देखने को मिलेगा.