menu-icon
India Daily

'स्पेशल 26' स्टाइल में CBI ऑफिसर बनकर डॉक्टर के घर में मारी रेड, वीडियो में देखें कैश नहीं मिलने पर क्या किया?

उधम सिंह नगर के किच्छा में नकली सीबीआई अधिकारी बनकर एक शख्स ने डॉक्टर और उनकी पत्नी को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. साथ ही घर और क्लिनिक की तलाशी ली, लेकिन नकदी न मिलने पर धमकी देकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
cctv footage
Courtesy: web

उधम सिंह नगर के किच्छा में नकली सीबीआई अधिकारी बनकर रेड डालने का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर न केवल डॉक्टर दंपति को धमकाया, बल्कि दो घंटे तक उन्हें घर में कैद रखकर तलाशी भी ली. जब नकदी या कीमती सामान नहीं मिला तो गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गया. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में रहने वाले डॉ. गौरांग मोहपात्रा अपने घर पर ही होम्योपैथी क्लिनिक चलाते हैं. बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सूट-बूट पहने एक व्यक्ति उनके क्लिनिक में आया और खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. डॉक्टर कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने उनका और उनकी पत्नी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसने घर और क्लिनिक में नकदी और कीमती सामान के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. 

दो घंटे तक कपल को किया हाउस अरेस्ट

डॉ. मोहपात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने करीब दो घंटे तक उन्हें और उनकी पत्नी को हाउस अरेस्ट करके रखा. इस दौरान उसने घर के कमरों और क्लिनिक की तलाशी ली, लेकिन जब कुछ खास हाथ नहीं लगा तो उसने गोली मारने की धमकी दी. आरोपी ने डॉक्टर से नकदी का इंतजाम करने को कहा और धमकाते हुए वहां से फरार हो गया.

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी सूट-बूट में डॉक्टर से बातचीत करता दिख रहा है. CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी खुद को अधिकारी साबित करने की पूरी कोशिश कर रहा है. फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकि जांच और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बनाई जांच टीम

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज की. सीओ सितारगंज भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई है. सर्विलांस की मदद ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज का भी बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है. अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.