menu-icon
India Daily

देहरादून में फर्जी बाबा पर CM धामी का एक्शन, 25 नकली साधु गिरफ्तार; पुलिस ने लोगों से की ये अपील

उत्तराखंड के देहरादून से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने ऑपरेशन कलानी के तहत 25 नकली साधुओं को गिरफ्तार किया है. ये साधु शहर के सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक भावनाओं का शोषण कर रहे थे, जिनमें एक बांगलादेशी नागरिक भी शामिल है. यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर चलाया गया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dehradun News
Courtesy: X

Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने ऑपरेशन कलानी के तहत 25 नकली साधुओं को गिरफ्तार किया है. ये नकली साधु  शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक भावनाओं का दोहन कर रहे थे. इनमें एक बांगलादेशी नागरिक भी शामिल है.

बता दें, यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य उन ठगों को पकड़ना था जो धार्मिक रूप में धोखाधड़ी कर रहे थे और लोगों की भावनाओं का गलत फायदा उठा रहे थे. 

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने जानकारी देते गुए बताया कि गिरफ्तार किए गए  नकली साधुओं के पास न तो कोई धार्मिक या ज्योतिषीय ज्ञान था और न ही उनके पास कोई वैध दस्तावेज थे. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बांगलादेशी नागरिक, जिसकी पहचान 26 वर्षीय रुकन राकम उर्फ शाह आलम के रूप में हुई है, वह ढाका जिले के तांगाइल से है. उसे विदेशी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और असम जैसे विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस उनकी पहचान और पृष्ठभूमि का गहराई से वेरिफाई कर रही है.

पुलिस ने की लोगों से अपील

पुलिस का मानना है कि ये नकली साधु जनता को धार्मिक आस्थाओं के नाम पर धोखा देने की कोशिश कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जो सार्वजनिक विश्वास के लिए खतरा बने हुए हैं. देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध साधु या धार्मिक व्यक्ति को देखकर नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें. ऑपरेशन कलानी को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि धार्मिक शोषण को रोका जा सके और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.