menu-icon
India Daily

Trump Reporter Comment: टेक्सास में बाढ़ अलर्ट में देरी पर सवाल पूछने वाले पत्रकार पर ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया

Trump Reporter Comment: टेक्सास में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर गए राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी में देरी पर सवाल पूछने वाले रिपोर्टर को "बेहद दुष्ट व्यक्ति" कहकर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने पहले प्रतिक्रिया देने वालों की प्रशंसा की लेकिन मीडिया के एक सवाल से नाराज हो गए. बाढ़ में दर्जनों लोगों की जान गई है और प्रशासन पर समय पर अलर्ट न देने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Donald Trump Press Conference Controversy
Courtesy: Social Media

Trump Reporter Comment: टेक्सास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संवाददाता सम्मेलन उस समय विवादों में घिर गया जब उन्होंने एक पत्रकार को "बेहद दुष्ट व्यक्ति" कह दिया. यह टिप्पणी उस सवाल के जवाब में आई जिसमें रिपोर्टर ने बाढ़ चेतावनी में हुई देरी पर ट्रंप से प्रतिक्रिया मांगी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को केरविल में आयोजित एक आपातकालीन संचालन केंद्र में ट्रंप ने स्थानीय प्रशासन, पहले प्रतिक्रिया देने वाले कर्मियों और आपदा प्रबंधन इकाइयों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, "इन परिस्थितियों में सभी ने अविश्वसनीय काम किया. लापता लोगों की तलाश में जुटे लोग अद्भुत हैं."

इस सवाल पर ट्रंप हुए नाराज 

हालांकि, एक रिपोर्टर ने यह सवाल उठाया कि यदि बाढ़ की चेतावनी समय पर दी जाती तो क्या जान-माल की क्षति कम हो सकती थी. इस पर ट्रंप नाराज हो गए और पत्रकार को "बेहद दुष्ट व्यक्ति" कह दिया. उन्होंने कहा, "केवल एक बुरा व्यक्ति ही ऐसा सवाल पूछेगा."

ट्रंप के दौरे की सराहना 

यह टिप्पणी मीडिया के प्रति ट्रंप के लंबे समय से चले आ रहे टकराव के स्वरूप को एक बार फिर उजागर करती है. ट्रंप ने तुरंत बाद एक रूढ़िवादी न्यूज़ चैनल "रियल अमेरिकाज़ वॉयस" के पत्रकार से बात की, जिन्होंने ट्रंप के दौरे की सराहना की. ट्रंप ने कहा, "वाह, यह एक अच्छा रिपोर्टर है. यह एक अच्छा सवाल है."

राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया आश्वासन 

टेक्सास में आई भीषण बाढ़ से दर्जनों लोगों की जान चली गई और कई लोग अब भी लापता हैं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं, और राष्ट्रपति ट्रंप ने आश्वासन दिया कि  टेक्सास को हर संभव सहायता दिया जाएगा. उन्होंने संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी की प्रशंसा की और कहा कि "हमारे पास कुछ बहुत अच्छे लोग हैं जो इसे चला रहे हैं."

प्रशासन पर उठे सवाल 

हालांकि, बाढ़ की चेतावनी में देरी और समुदायों को समय पर खाली न कर पाने को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. विशेषज्ञों और स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि यदि उचित समय पर चेतावनी दी जाती, तो जान-माल की क्षति को कम किया जा सकता था.

आपदा प्रबंधन की रणनीति पर  सवाल 

राष्ट्रपति ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया के बावजूद यह मुद्दा प्रशासन की जवाबदेही और आपदा प्रबंधन रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े करता है. फिलहाल, राहत और पुनर्वास का कार्य प्राथमिकता पर है, जबकि घटना की समग्र जाँच की माँग भी तेज हो गई है.