menu-icon
India Daily

GSEB HSC Supply Result 2025: गुजरात बोर्ड कक्षा 12 विज्ञान सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, चेक करने का ये है सबसे आसान तरीका

जो छात्र अपनी परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे और उन्होंने सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था, वे अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन के साथ-साथ व्हाट्सएप पर भी देख सकते हैं. यहां हमने आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखने का प्रोसेस भी बताया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
GSEB HSC Supply Result 2025
Courtesy: Pinterest

GSEB HSC Supply Result 2025: गुगुजरात बोर्ड ने 12वीं साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज, 12 जुलाई 2025 को 12वीं साइंस स्ट्रीम की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट सुबह 8 बजे घोषित किया गया, जिसे अब छात्र ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर देख सकते हैं.

जो छात्र अपनी परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे और उन्होंने सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था, वे अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन के साथ-साथ व्हाट्सएप पर भी देख सकते हैं. इसके लिए बस अपना सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का सीट नंबर व्हाट्सएप नंबर 6357300971 पर भेजना होगा, जिसके बाद उन्हें उनका रिजल्ट मोबाइल पर मिल जाएगा.

GSEB HSC Supply Result 2025: ऐसे करें चेक

परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं;

1. जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

2. होम पेज पर उपलब्ध बोर्ड वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें.

3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार गुजरात बोर्ड कक्षा 12 विज्ञान पूरक परिणाम लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

4. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

5. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

6. परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.

7. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

आधिकारिक सूचना में लिखा है, 'छात्रों की मार्कशीट, प्रमाण पत्र और एसआर स्कूल-वार भेजने की जानकारी बाद में घोषित की जाएगी. स्कूलों को परीक्षा के बाद अंक सत्यापन, दस्तावेज़ सत्यापन, नाम सुधार, समूह सुधार, अंकों की अस्वीकृति और परीक्षा में दोबारा शामिल होने के लिए आवश्यक निर्देशों वाला परिपत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा और उसके अनुसार उचित कार्रवाई करनी होगी, जिस पर स्कूल प्रधानाचार्यों, अभिभावकों, छात्रों और सभी संबंधितों को ध्यान देना चाहिए.' अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.