Dehradun Cloudburst 2025: मंगलवार तड़के देहरादून में भारी बारिश के कारण बादल फटने से दो लोग लापता हो गए, जिससे कई मकान नष्ट हो गए तथा कारें और दुकानें बह गईं. देर रात बादल फटने की घटना के बाद प्रभावित लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया. दो लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव और राहत अभियान जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल, उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुमकुम जोशी और अन्य अधिकारी नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर पहुँचे. उन्होंने बचाव अधिकारियों को दोनों लापता व्यक्तियों की जल्द से जल्द खोजबीन और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए.
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर बुलडोजर के साथ युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भारी बारिश और बादल फटने के मद्देनजर देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल फिलहाल बंद हैं.
इस मानसून में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों को तबाह कर दिया है, जिसमें उत्तरकाशी में धराली-हर्षिल, चमोली में थराली, रुद्रप्रयाग में चेनगाड, पौरी में सैंजी, बागेश्वर में कपकोट और नैनीताल जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं.
देहरादून 🇮🇳
— (((Bharat)))🚨™️🕉🚩🔱 🇮🇳 🇮🇱🇷🇺🇺🇸🎗 (@Topi1465795) September 16, 2025
सहस्त्रधारा में 15 सितंबर 2025 की देर रात को बादल फटने (cloudburst) की घटना हुई, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। यह घटना करलीगाड़ (Karligaad) क्षेत्र में हुई, जहां अचानक भारी बारिश और मलबे के बहाव से मुख्य बाजार बह गया है। #Dehradun #CloudBurst #Sahatradhara pic.twitter.com/U0H8OS5vWN
एक आधिकारिक अनुमान के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल से अब तक उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं के कारण 85 लोगों की जान जा चुकी है, 128 लोग घायल हुए हैं तथा 94 लोग लापता हैं.
देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका। #Dehradun #cloudburst #sahstradhara pic.twitter.com/9eHUH7jCcs
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) September 16, 2025
देहरादून में भारी बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है. कई साल पुराना ये पुल भी बह गया. वीडियो देखिए.
देहरादून में भारी बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है. कई साल पुराना ये पुल भी बह गया. #Uttarakhaand #Dehradun pic.twitter.com/jY5z42PLIt
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) September 16, 2025
11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के आपदाग्रस्त भागों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करने के लिए देहरादून का दौरा किया और प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1,200 करोड़ रुपये के वित्तीय राहत पैकेज की घोषणा की.
इसके अलावा, प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए हाल ही में राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाली अंतर-मंत्रालयी टीम की सिफारिशों के आधार पर आगे की सहायता पर भी विचार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मानसून में पहाड़ी राज्य के विभिन्न जिलों में आई प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ित परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की.
उन्होंने राज्य में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की.
अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों तथा आपदा स्वयंसेवकों से बातचीत की, जिन्होंने आपदाओं के दौरान ग्राउंड जीरो पर मदद का हाथ बढ़ाया तथा उनके प्रयासों की सराहना की.
प्रधानमंत्री की उत्तराखंड यात्रा, हाल ही में केंद्र की एक अंतर-मंत्रालयी टीम द्वारा राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने के लिए किए गए दौरे के बाद हुई है.