menu-icon
India Daily

Kainchi Dham Mela 2025: कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रशासन की सांसें फूली, धामी सरकार ने की हाईलेवल मीटिंग

Kainchi Dham Mela 2025: उत्तराखंड के कैंची धाम मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि व्यवस्थाएं सुचारु रहें.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Kainchi Dham Mela 2025
Courtesy: social media

Kainchi Dham Mela 2025: उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम में इस साल भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर मेले की तैयारियों की समीक्षा की और तीन स्तरों पर योजना तैयार करने के निर्देश दिए — तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'तात्कालिक उपायों से इस वर्ष के मेले का संचालन सुचारु रूप से हो सके, वहीं दीर्घकालिक और मध्यकालिक योजनाओं से भविष्य में स्थायी व्यवस्था बनाई जाए.' इसके साथ ही उन्होंने भवाली पेट्रोल पंप से आगे तक के 3 किमी मार्ग की कटिंग कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और सुगम हो सके.

हर साल बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. पहले यहां सालाना करीब 8 लाख श्रद्धालु आते थे, जो बीते वर्ष बढ़कर 24 लाख हो गए. इस साल यह संख्या 2.5 से 3 लाख तक पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन के लिए सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती होगी.

तय की जाएगी अधिकतम सीमा

कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू करने और दर्शनार्थियों की अधिकतम सीमा तय करने का सुझाव दिया है. इससे यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी, साथ ही श्रद्धालुओं को भी सुगम और सुविधाजनक अनुभव प्राप्त होगा.

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक

उच्चस्तरीय बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख सचिव, सचिव, एडीजी और एसएसपी शामिल थे. बैठक में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके.