Nainital Road Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें लखनऊ से आए पांच पर्यटक हादसे का शिकार हो गए. रामगढ़ रोड स्थित स्यामखेत क्षेत्र में उनका वाहन अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना रात लगभग 12 बजे नैनीताल आपदा प्रबंधन को दी गई, जिसके बाद SDRF की टीम तुरंत हरकत में आई. अपर उप निरीक्षक लाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अंधेरा और दुर्गम स्थान होने के कारण रेस्क्यू में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
वाहन में सवार सभी पांच युवक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले थे. SDRF ने बताया कि खाई बेहद गहरी और रास्ता कठिन होने के कारण घायलों को बाहर निकालने में काफी परेशानी आई. फिर भी टीम ने स्ट्रेचर की मदद से सभी घायलों को मुख्य मार्ग तक लाया, जहां से उन्हें एंबुलेंस द्वारा हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया.
इस दर्दनाक हादसे में आदित्य शुक्ला (29 वर्ष) निवासी कैलाशपुरी, आलमबाग, लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मृदुल गुप्ता, रोहन अरोड़ा, तुषार तिवारी और सुमित गुप्ता को चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. SDRF की रिपोर्ट के अनुसार, 'रात के अंधेरे और विषम परिस्थिति के बावजूद हमारी टीम ने पूरी मेहनत से रेस्क्यू पूरा किया और घायलों को सुरक्षित निकाला गया.'
हादसे के बाद मृतक का शव SDRF द्वारा खाई से बाहर निकालकर नैनीताल जिला पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंपा गया. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
घायलों की पहचान
- मृदुल गुप्ता (29) पुत्र लखन लाल गुप्ता, गीता पल्ली, इको गार्डन, लखनऊ
- रोहन अरोड़ा (29) पुत्र महेश अरोड़ा, गीता पल्ली, इको गार्डन, लखनऊ
- तुषार तिवारी (28) पुत्र राजेश तिवारी, अर्जुन नगर, आलमबाग, लखनऊ
- सुमित गुप्ता (27) पुत्र दीप चंद्र गुप्ता, कृष्णा नगर, आलमबाग, लखनऊ
मृतक
- आदित्य शुक्ला (29) पुत्र स्व. मनोज कुमार, कैलाशपुरी, नियर इको गार्डन, आलमबाग, लखनऊ