उत्तरप्रदेश: ग्रेटर नोएडा में शनिवार रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार में जा रही दो कारों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके तुरंत बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद दोनों कारें आग की लपटों में घिरी हुई हैं.
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसा शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ. दो कारें जेवर से नोएडा की ओर जा रही थीं. इसी दौरान किसी वजह से दोनों वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकंड में दोनों कारों में आग लग गई. आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही देर में दोनों वाहन पूरी तरह धू धू कर जलने लगे.
हादसे के वक्त कार में मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगते ही लोग घबराए हुए हालत में सड़क किनारे भागते नजर आए. गनीमत रही कि कार सवार समय रहते बाहर निकल आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
— अनूप तिवारी (@_anup_tiwari) December 28, 2025Also Read
- असम की वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव, EC ने स्पेशल रिवीजन के बाद जारी की मतदाता सूची; जानें कितने लोगों के हटे नाम
- 'अगर यूक्रेन शांति वार्ता ठुकराता है तो युद्ध और भड़केगा...', ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले पुतिन ने दी ये चेतावनी
- अरावली की लड़ाई में सुप्रीम कोर्ट का सुओ मोटो एक्शन, CJI की बेंच सोमवार को करेगी सुनवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेसवे के बीचोंबीच दो कारें आग की लपटों में घिरी हुई हैं. दूर तक धुआं उठता दिखाई दे रहा है. राहगीर और अन्य वाहन चालक दूर से ही खड़े होकर इस भयावह दृश्य को देख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोग एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही उत्तरप्रदेश पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दोनों कारें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं. पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और रास्ते को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा.