menu-icon
India Daily

'अगर यूक्रेन शांति वार्ता ठुकराता है तो युद्ध और भड़केगा...', ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले पुतिन ने दी ये चेतावनी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अगर यूक्रेन शांति वार्ता से पीछे हटता है तो रूस सैन्य बल का इस्तेमाल करेगा. कीव पर हुए भीषण हमलों के बाद यह बयान आया है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
'अगर यूक्रेन शांति वार्ता ठुकराता है तो युद्ध और भड़केगा...', ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले पुतिन ने दी ये चेतावनी
Courtesy: @vladimirputiniu x account

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन शांति वार्ता को खारिज करता है तो रूस बल प्रयोग से अपने सभी लक्ष्य हासिल करेगा. पुतिन का यह बयान ऐसे समय आया है जब कीव पर रूस ने भीषण ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं. इन हमलों में कई लोग घायल हुए हैं और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है.

पुतिन ने कहा कि रूस का मानना है कि कीव सरकार शांतिपूर्ण समाधान में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कूटनीति विफल होती है तो रूस अपने विशेष सैन्य अभियान के सभी उद्देश्यों को सैन्य साधनों से पूरा करेगा. पुतिन ने यह भी आरोप लगाया कि यूक्रेनी नेतृत्व इस संघर्ष को बातचीत के जरिए खत्म करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पहले भी कई बार चेतावनी दे चुके हैं.

जेलेंस्की ने क्या कहा?

रूस के इस बयान से पहले कीव और उसके आसपास के इलाकों पर करीब 10 घंटे तक लगातार हमले किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने लगभग 500 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं. इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और करीब 27 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ये हमले साफ दिखाते हैं कि रूस युद्ध को खत्म नहीं बल्कि और लंबा करना चाहता है.

जेलेंस्की ने कहा कि फरवरी 2022 में शुरू किया गया यह युद्ध रूस की आक्रामक नीति का नतीजा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अब भी कूटनीतिक समाधान के लिए तैयार है लेकिन रूस की कार्रवाई उसके इरादों पर सवाल खड़े करती है. जेलेंस्की ने इन हमलों को शांति प्रयासों का जवाब बताया है.

रूसी अधिकारियों ने क्या दावा किया?

इस बीच पुतिन ने एक रूसी सैन्य कमांड पोस्ट का दौरा किया. वहां उन्हें जनरल स्टाफ प्रमुख वालेरी गेरासिमोव और अन्य कमांडरों ने युद्ध की स्थिति पर जानकारी दी. रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी सेना ने डोनेट्स्क और जापोरिज़्जिया क्षेत्रों में कुछ कस्बों पर कब्जा कर लिया है. हालांकि यूक्रेन ने इन दावों को नकारते हुए कहा है कि उसने कई इलाकों में रूसी हमलों को नाकाम किया है.

जेलेंस्की और ट्रंप की किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

इन घटनाओं के बीच जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फ्लोरिडा में अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में सुरक्षा गारंटी और क्षेत्रीय विवादों पर चर्चा की उम्मीद है. वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शनिवार को रूसी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि स्थायी शांति के लिए रूस का सहयोग जरूरी है. उन्होंने यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है. पुतिन की चेतावनी के बाद यह साफ है कि यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म होता नहीं दिख रहा है.