dowry death case: औरैया जिले में दहेज हत्या के एक सनसनीखेज मामले में यूटर्न आ गया है. जिस महिला को मृत मानकर उसका पति और छह ससुराल वाले दो साल से अदालत के चक्कर काट रहे थे, वह महिला अचानक जिंदा मिल गई. पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश से बरामद किया और अब सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने समय तक वह कहां और क्यों छिपी रही.
20 वर्षीय महिला 2023 में अपने ससुराल से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. शादी के डेढ़ साल बाद जब वह अचानक गायब हुई तो उसके मायके वालों ने 23 अक्टूबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. लंबे समय तक सुराग न मिलने पर परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या दहेज के लिए की गई है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पति और छह अन्य ससुराल वालों पर आईपीसी की धारा 304बी (दहेज हत्या) समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया।
पिछले दो वर्षों में केस कोर्ट और पुलिस जांच के बीच चलता रहा. विशेष कार्य बल (SOG) और निगरानी टीमों ने महिला की खोज तेज की और आखिरकार उसे मध्य प्रदेश से बरामद कर लिया. बुधवार को महिला को औरैया लाकर अदालत में पेश किया गया. सर्किल ऑफिसर अशोक कुमार सिंह के मुताबिक, 'महिला को खोज निकालना बड़ी सफलता है. अब उसकी गवाही और बयान से पूरा मामला स्पष्ट होगा.'
कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि महिला के जीवित मिलने से केस का रुख पूरी तरह बदल जाएगा. अब तक पति और ससुराल वाले दहेज हत्या के आरोप में अदालत का सामना कर रहे थे. यदि महिला अदालत में बयान देती है कि उसकी हत्या का आरोप झूठा था, तो यह अभियुक्तों को राहत दिला सकता है. दूसरी ओर, अगर महिला किसी नई कहानी का खुलासा करती है तो केस और पेचीदा हो सकता है.
पुलिस की जांच अब इस बात पर केंद्रित है कि महिला इतने समय तक मध्य प्रदेश में क्या कर रही थी और उसने अपने परिवार या ससुराल वालों से संपर्क क्यों नहीं किया. अधिकारी मान रहे हैं कि उसका बयान ही आगे की जांच का आधार बनेगा. फिलहाल महिला की अचानक वापसी से औरैया में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग इसे हाल के वर्षों का सबसे चौंकाने वाला मामला बता रहे हैं.