menu-icon
India Daily

Zubeen Garg Death: जुबिन गर्ग की मौत में बड़ा अपडेट, मैनेजर और इवेंट ऑर्गनाइजर पर मर्डर का केस दर्ज

असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने पूरे देश को शॉक्ड कर दिया था. अब ये मामला और भी रहस्यमय हो गया है. पहले इसे दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन नई जांच में असम पुलिस ने जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर के नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकांत महंता पर हत्या का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Zubeen Garg Death
Courtesy: social media

Zubeen Garg Death: असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने पूरे देश को शॉक्ड कर दिया था. अब ये मामला और भी रहस्यमय हो गया है. पहले इसे दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन नई जांच में असम पुलिस ने जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर के नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकांत महंता पर हत्या का आरोप लगाया है. दोनों को गिरफ्तार कर 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. ये खबर एंटरटेनमेंट जगत में भूचाल ला रही है. 

जुबिन गर्ग, जो 52 साल के थे, 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक यॉट ट्रिप के दौरान समुद्र में नहाते हुए डूब गए थे. वे वहां फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे, जो भारत के हाई कमीशन के तहत आयोजित हो रहा था. वीडियो फुटेज में दिखा कि वे पहली बार लाइफ जैकेट पहनकर तैरने लगे, लेकिन दूसरी बार जैकेट उतारकर फिर कूदे. सिंगापुर पुलिस ने डूबने को मौत का कारण बताया, लेकिन असम में शक की सुई मैनेजर और ऑर्गनाइजर पर घूमने लगी.

मैनेजर और इवेंट ऑर्गनाइजर पर मर्डर का केस

जुबिन की पत्नी गारिमा सैकिया गर्ग, भाभी पामिनी बर्थाकुर और चाचा मनोज बर्थाकुर ने सीआईडी में शिकायत दर्ज की. उन्होंने लापरवाही और साजिश का आरोप लगाया. कई जिलों में 55 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुईं. असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सीआईडी को केस सौंपा और सिंगापुर से मदद मांगी. 10 सदस्यीय एसआईटी ने दिल्ली-एनसीआर से दोनों को अरेस्ट किया. सिद्धार्थ को गुरुग्राम से और श्यामकांत को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया. इंटरपोल के जरिए लुकआउट नोटिस भी जारी था. फैंस में गुस्सा हद पार कर गया. मैनेजर के घर पर हमला हुआ, पुलिस गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए. एक फैन तो नदी में कूद गया.

असम पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जुबिन के ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग साजिश की बात कर रहे हैं. जुबिन की पत्नी ने कहा, 'हम उनकी आखिरी पलों को जानना चाहते हैं.' जुबिन असम के सुपरस्टार थे. गायक, संगीतकार, एक्टर और फिल्ममेकर के रूप में उन्होंने लाखों दिल जीते. उनकी मौत से दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा हो गया. असम में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. क्या ये लापरवाही थी या कुछ और? जांच जारी है. आने वाले दिनों में और राज खुल सकते हैं.