menu-icon
India Daily

'एक बार में 40 भर्ती कराता हूं...',पेपर लीक केस में डील की बात कहने वाले बेदी राम कौन हैं? ओपी राजभर से क्या है कनेक्शन

यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बेदी राम पेपर लीक का दावा करते नजर आ रहे हैं. पेपर लीक को लेकर गर्म माहौल के बीच विधायक के इस वायरल वीडियो पर हंगामा बरपा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MLA BEDI RAM
Courtesy: SOCIAL MEDIA

देश में पेपर लीक की समस्या काफी गंभीर होती जा रही है. हर बार किसी न किसी प्रतिष्ठित परीक्षा का पेपर लीक होना परीक्षार्थी, अभिभावक के लिए तो चिंता की बात है ही लेकिन सरकार के लिए ये एक बहुत बड़ी चुनौती है. अब तक सरकार ने ऐसे कई पेपर लीक मामले में लोगों के ऊपर कार्रवाई की है. फिर भी पेपर लीक का मामला कंट्रोल नहीं हो रहा. 

हाल ही में पेपर लीक मामलों में दो बार जेल जा चुके बिहार के पटना निवासी बिजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम का नाम लेते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश में पेपर लीक का माफिया बताया है. बेदी राम गाजीपुर जनपद की जखनियां विधानसभा के विधायक हैं. पेपर लीक मामले में पकड़े जा चुके बिजेंद्र गुप्ता ने उनका नाम लिया है और अब हंगामा बरपा है. बेदी राम खुद एक वायरल वीडियो में जो कहते नजर आ रहे हैं, उसे सुनकर शक की सुइयां और गहरा जाती हैं.

'परीक्षाओं में अंदर से सब सेट करवा देते हैं...'

सुभासपा विधायक बेदी राम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक पैसा लेकर भर्ती कराने की बात करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में सुभासपा विधायक बेदी राम नौकरी और पेपर लीक पर डील करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विधायक बेदी राम पैसों के लेनदेन की बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान विधायक नौकरी लगवाने का भी डील कर रहे हैं. वीडियो में बेदी राम कह रहे हैं कि वो छोटा काम नहीं करते, वो बड़े-बड़े काम करते हैं. वो परीक्षाओं में अंदर से सब सेट करने का दावा भी करते हैं. इस दौरान वो कह रहे है कि ‘मेरा काम यूपी के अलावा दूसरे राज्यों की भर्ती परीक्षाओं में भी होता है.’ 

‘मैं एक बार में 40-40 भर्ती कराता हूं..'

विधायक बेदी राम वीडियो में कह रहे हैं कि ‘मैं एक बार में 40-40 भर्ती कराता हूं.' वीडियो के सामने आने के बाद पेपर लीक मामलों में कुख्यात बिजेंद्र ने बेदी राम के काले इतिहास को मीडिया के सामने रखा है. फिलहाल इस वायरल वीडियो के समय-स्थान की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं पेपर लीक गैंग के मास्टर माइंड बिजेन्द्र गुप्ता ने भी पेपर लीक मामले में बेदी राम का नाम लिया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

 

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के विधायक हैं बेदी राम 

विधायक बेदी राम अभी यूपी के गाजीपुर की जखनिया सीट से विधायक है. उनके ऊपर बाराबंकी में एक बड़े जमीन घोटाले का भी आरोप है जिसकी जांच जारी है. बता दें कि साल 2014 में बेदी राम को यूपी एसटीएफ ने रेलवे भर्ती पेपर लीक के मामले में लखनऊ से गिरफ्तार किया था. बेदी राम का नाम एक और परीक्षा पेपर लीक में आया था.