menu-icon
India Daily
share--v1

'इनके मुंह सिले हुए हैं क्योंकि पता है कि बांग्लादेश का हिंदू इनका वोटर नहीं होगा...', योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदू है हो सकता है कि यह उसकी गलती हो लेकिन हम इसको गलती नहीं मानते बल्कि उसका सौभाग्य मानते हैं कि वह हिंदू है और उसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है. उसकी पीड़ा के साथ खड़ा होना हम सबका दायित्व है.

auth-image
India Daily Live
Yogi Adityanath
Courtesy: social media

UP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज न उठाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में 90 फीसदी जो हिंदू बचा है वह दलित समुदाय से है लेकिन जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अशर्फी भवन के राम मंदिर में नई मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ यह बात कही. सीएम ने भारत के हिंदुओं से बांग्लादेश के हिंसू समुदाय के साथ खड़े रहने और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने की अपील की.
 

बांग्लादेश का हिंदू इनका वोटर नहीं हो सकता
सीएम ने कहा, 'सम और विषम परिस्थितियों में कोई हमें हमारे मूल्यों से डिगा ना पाए, कोई हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना कर पाए, हमें हमेशा इस चीज का प्रयास करना चाहिए क्योंकि जो नकारात्मक ताकतें हैं, उनके मन में आपके प्रति सद्भावना नहीं, दिखावटीपन है, वे राम के अस्तित्व को नहीं मानते, कृष्ण के अस्तित्व को नहीं मानते. जिन लोगों के मन में भारतीयता के प्रति कोई भाव नहीं, जिन लोगों के मन में यह भाव नहीं कि दुनिया के किसी कोने में हिंदू प्रताड़ित हो रहा है उसके लिए आवाज उठा सकें क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं हम आवाज उठाएंगे तो हमारा वोट बैंक न खिसक जाए. जिन लोगों को दुनिया के अंदर होने वाले किसी अत्याचार में वोट बैंक दिखाई देता हो वे आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं. सीएम ने कहा, 'याद रखना जो बांग्लादेश में हो रहा है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि इन हिंदुओं को लेकर सब के होठ सिले हुए हैं क्योंकि इन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू इनका वोटर नहीं हो सकता है.'

यह उसका सौभाग्य है कि वह हिंदू है
सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदू है हो सकता है कि यह उसकी गलती हो लेकिन हम इसको गलती नहीं मानते बल्कि उसका सौभाग्य मानते हैं कि वह हिंदू है और उसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है. उसकी पीड़ा के साथ खड़ा होना हम सबका दायित्व है. हमारे लिए वह हिंदू है, एक मानव है. एक मानवता के नाते एक मानव की रक्षा करना उसके जीवन को संरक्षण देना हमारा दायित्व है. हम इस दायित्व का निर्वहन जीवन भर करेंगे.यह किसी पक्ष या विपक्ष का मुद्दा नहीं बल्कि मानवता को बचाने का मुद्दा है. 

लोगों को विश्वास नहीं था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि पहले लोगों को विश्वास नहीं था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, लेकिन उन्हें विश्वास था कि ऐसा संभव होगा. अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है, अन्य परियोजनाएं  चल रही हैं जो बताता है कि अयोध्या का विकास कार्य तेजी से हो रहा है और इसे विश्व में एक अलग पहचान मिल रही है.


 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!