menu-icon
India Daily

Video: दुकान में घुसे कट्टा ताना और लूट लिया सारा गल्ला, मालिक से मोबाइल तक छीना

घटना 21 दिसंबर की रात की है. दो बाइक पर चार बदमाशों सवार होकर आते हैं और जनसेवा केंद्र में घुसते हैं. अंदर आते ही वहां बैठे कर्मचारियों पर कट्टा तान देते हैं. इसके बाद एक कर्मचारी का हाथ मरोड़ कर मोबाइल छीन लेता है. वीडियो में दिख रहा है कि सभी बदमाशों ने हुडी टाइप कपड़े पहने थे और मुंह ढका हुआ था.

Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

यूपी के सहारनपुर में एक जनसेवा केंद्र में लूट हुई है. इस वारदात का लाइव वीडियो सामने आई है. वीडियो में चार बदमाश मुंह पर नकाब पहने दुकान में घुसते हैं और लूट का अंजाम देते हैं. घटना अंबेहटा पीर के मुख्य बाजार स्थित SBI बैंक के सामने स्थित जनसेवा केंद्र की है. ये थाना नकुड़ क्षेत्र में आता है.

घटना 21 दिसंबर की रात की है. दो बाइक पर चार बदमाशों सवार होकर आते हैं और जनसेवा केंद्र में घुसते हैं. अंदर आते ही वहां बैठे कर्मचारियों पर कट्टा तान देते हैं. इसके बाद एक कर्मचारी का हाथ मरोड़ कर मोबाइल छीन लेता है. वीडियो में दिख रहा है कि सभी बदमाशों ने हुडी टाइप कपड़े पहने थे और मुंह ढका हुआ था. उनके पास तमंचे थे, जिसे दिखाकर उन्होंने संचालक को धमकाया. पैसे की पेटी भी लेकर फरार हो जाते हैं. 

जनसेवा केंद्र के मालिक शुभम जैन ने बताया कि चार लोग दुकान के अंदर आ गए थे. उनके हाथ में देसी कट्टा था. उन्होंने कट्टा मेरे सामने लगाया और कहा कि जो भी तुम्हारे पास है वह सब हमें दे दो. हमने डर से जो कुछ भी था दे दिया.  शुभम जैन ने बताया कि बदमाशों ने पहले उनका मोबाइल छीना ताकि वे पुलिस को कॉल न कर सकें. साके पैसे लेकर भी फरार हो गए. शुभम ने कार से उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार हो गए.

 वारदात की सूचना मिलते ही CO नकुड़ और थाना प्रभारी अविनाश गौतम घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने वहां मौजूद सारी सीसीटीवी फुटेज को देखा है और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. मामले में एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि 21 दिसंबर 2024 की रात्रि करीब 8:30 थाना नकुड को सूचना मिली थी कि जनसेवा केंद्र में चार अज्ञात नदमाशों ने लूट की है. इस सूचना पर थाना पुलिस की टीम एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए.