menu-icon
India Daily

'पत्नी मायके चली गई, मेरा घर और 20 लाख मांग रही है...मैं आत्महत्या कर लूंगा', सेल टैक्स ऑफिसर के बेटे का वीडियो वायरल

शिवम ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं. मैंने कई बार सोचा कि आत्महत्या कर लूं लेकिन घर वालों के समझाने पर मैं अभी तक जिंदा हूं लेकिन मैं समाज और कानून से पूछना चाहूंगा कि क्या संविधान के सारे कानून महिलाओं के लिए हैं, पुरुषों के लिए कोई कानून नहीं है. क्या हमें कोई न्याय नहीं मिल सकता?

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Shivam Saxena

बरेली के एक सेल टैक्स अधिकारी के बेटे ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही मायके चली गई और अब उससे 20 लाख रुपए और उसके पिता का घर मांग रही है. उसने कहा कि मुझ पर रेप सहित तमाम तरह के आरोप लगा दिए गए हैं और कानून से मुझे कोई मदद नहीं मिल रही है. ऐसा लगता है कि मैं आत्महत्या कर लूं.

2019 में हुई थी शादी
बरेली के राजेंद्रनगर के रहने वाले संजीव कुमार सक्सेना सेल टैक्स अधिकारी हैं. उनके बेटे शिवम सक्सेना की शादी 8 नवंबर 2019 को नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई और फिर फोन पर  उससे 20 लाख रुपए की डिमांड की.

पैसे नहीं दिए तो मुकदमे में फंसाया
शिवम ने कहा कि जब पैसे देने से मना कर दिया तो सिद्धि और उसके परिजनों ने मुझे और मेरे परिवार को दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी. उसने आगे कहा कि मेरे परिवार पर रेप सहित 8 मुकदमे लाद दिए गए लेकिन गनीमत रही कि पुलिस ने सब केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी. लेकिन अब लड़की का परिवार बार-बार कोर्ट जाकर केस री-इन्वेस्टिगेट करवा दे रहा है, जिसके कारण हमें बार-बार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ र हे हैं.

सोचा की आत्महत्या कर लूं
शिवम ने कहा कोर्ट कचहरी के चक्करों में मेरी नौकरी छूट गई है और मेरा पूरा परिवार डिप्रेशन में है. शिवम ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं. मैंने कई बार सोचा कि आत्महत्या कर लूं लेकिन घर वालों के समझाने पर मैं अभी तक जिंदा हूं लेकिन मैं समाज और कानून से पूछना चाहूंगा कि क्या संविधान के सारे कानून महिलाओं के लिए हैं, पुरुषों के लिए कोई कानून नहीं है. क्या हमें कोई न्याय नहीं मिल सकता?