बरेली के एक सेल टैक्स अधिकारी के बेटे ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही मायके चली गई और अब उससे 20 लाख रुपए और उसके पिता का घर मांग रही है. उसने कहा कि मुझ पर रेप सहित तमाम तरह के आरोप लगा दिए गए हैं और कानून से मुझे कोई मदद नहीं मिल रही है. ऐसा लगता है कि मैं आत्महत्या कर लूं.
2019 में हुई थी शादी
बरेली, यूपी के सेल टैक्स ऑफिसर के बेटे शिवम सक्सेना की शादी 2019 में नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई। शादी के कुछ दिन बाद वो मायके चली गई। वहां से 20 लाख की डिमांड आई। डिमांड पूरी न करने पर शिवम के परिवार पर रेप सहित 8 मुकदमे लाद दिए। गनीमत रही कि पुलिस ने सब केस में FR लगा दी।… pic.twitter.com/skDtUK4KkI
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 13, 2024
पैसे नहीं दिए तो मुकदमे में फंसाया
शिवम ने कहा कि जब पैसे देने से मना कर दिया तो सिद्धि और उसके परिजनों ने मुझे और मेरे परिवार को दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी. उसने आगे कहा कि मेरे परिवार पर रेप सहित 8 मुकदमे लाद दिए गए लेकिन गनीमत रही कि पुलिस ने सब केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी. लेकिन अब लड़की का परिवार बार-बार कोर्ट जाकर केस री-इन्वेस्टिगेट करवा दे रहा है, जिसके कारण हमें बार-बार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ र हे हैं.
सोचा की आत्महत्या कर लूं
शिवम ने कहा कोर्ट कचहरी के चक्करों में मेरी नौकरी छूट गई है और मेरा पूरा परिवार डिप्रेशन में है. शिवम ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं. मैंने कई बार सोचा कि आत्महत्या कर लूं लेकिन घर वालों के समझाने पर मैं अभी तक जिंदा हूं लेकिन मैं समाज और कानून से पूछना चाहूंगा कि क्या संविधान के सारे कानून महिलाओं के लिए हैं, पुरुषों के लिए कोई कानून नहीं है. क्या हमें कोई न्याय नहीं मिल सकता?