menu-icon
India Daily

खुशियों को लगी किसकी नजर, यूपी में शादी से लौट रहे बारातियों की कार नहर में गिरी, पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शादी से लौट रहे बारातियों की कार बुधवार सुबह बड़ा हादसा का शिकार हो गई. ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 UP Wedding Tragedy
Courtesy: Pinterest

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. बुधवार को सुबह लौटते बारातियों की कार शारदा नहर में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. यह कार ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास अनियंत्रित होकर पानी में जा समाई. हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टॉर्च और नाव की मदद से रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन तब तक पांच जानें जा चुकी थीं. ड्राइवर को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया है.

शादी से लौटते समय बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि बारात से लौट रहे लोग कार में सवार होकर ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे से गुजर रहे थे. इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गई और शारदा नहर में गिर पड़ी. कार गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मदद करने की कोशिश की. लेकिन कार के सभी दरवाजे लॉक होने के कारण किसी को बाहर निकालना मुश्किल हो गया. इसी बीच कार पानी में डूबती चली गई, जिसके कारण भीतर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं.

ग्रामीणों और पुलिस ने नाव से किया रेस्क्यू

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शाम का समय होने के कारण बचाव कार्य में टॉर्च का सहारा लिया गया. स्थानीय नाव की मदद से कार तक पहुंचने की कोशिश की गई. पुलिस ने जैसे-तैसे कार का गेट तोड़ा और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. छह में से पांच लोग मृत पाए गए, जबकि ड्राइवर की सांसें चल रही थीं. उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

मरने वालों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र और आसपास के गांवों के रूप में हुई है. मृतकों में घाघरा बैराज निवासी जितेंद्र (23), घनश्याम (25), सिसियन पुरवा के लालजी (45) और सुरेश (50) शामिल हैं. एक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. कार को स्थानीय चालक बबलू चला रहा था. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को भी नहर से बाहर निकाला है.

शादी वाले घरों में छाया मातम

हादसे की खबर जैसे ही शादी वाले घरों तक पहुंची, वहां खुशियां मातम में बदल गईं. जिन्हें कुछ घंटों पहले खुशी के साथ विदा किया गया था, वे अब शव बनकर लौट रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार कोई भी नहीं मान पा रहा कि खुशी के पल इतनी जल्दी इतनी दुखद खबर में बदल जाएंगे.