menu-icon
India Daily

गैर-कानूनी तरीके से भारत में घुसकर बॉर्डर एरिया की कर रहा था वीडियोग्राफी, SSB की सूझबूझ से चीनी व्यक्ति गिरफ्तार

बहराइच में SSB ने एक चीनी नागरिक को भारत-नेपाल बॉर्डर पर अवैध रूप से प्रवेश करने और संवेदनशील इलाकों की वीडियोग्राफी करते हुए पकड़ा. उसके पास से कई देशों की मुद्रा, तीन मोबाइल और संवेदनशील वीडियो मिले.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Border area India daily
Courtesy: Pinterest

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है जिसने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था. यह घटना सोमवार को रूपैडिहा चेकपोस्ट पर उस समय सामने आई जब सशस्त्र सीमा बल यानी SSB के जवानों ने उसे संदिग्ध गतिविधि करते हुए पकड़ा. 

अधिकारियों के अनुसार वह बॉर्डर एरिया का वीडियो बना रहा था जो बेहद संवेदनशील माना जाता है. गिरफ्तार चीनी नागरिक की पहचान 49 वर्षीय लियू कुनजिंग के रूप में हुई है जो चीन के हुनान प्रांत का निवासी है. पूछताछ के दौरान SSB को उसके पास से पाकिस्तानी, चीनी और नेपाली मुद्रा भी मिली. अधिकारियों ने बताया कि वह इससे पहले पाकिस्तान भी यात्रा कर चुका है और इस बात ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है.

जांच में क्या आया सामने?

SSB की 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि अधिकारी ने बताया कि लियू कुनजिंग नेपाल से भारत में प्रवेश करने के तुरंत बाद बॉर्डर इलाके की वीडियोग्राफी कर रहा था. जब उससे दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वैध कागज नहीं दिखा सका. उसके पास तीन मोबाइल फोन मिले जिनमें से एक में भारतीय क्षेत्र के कई संवेदनशील स्थानों के वीडियो पाए गए.

उसके पास से क्या- क्या मिला?

उसके पास से नेपाल का एक नक्शा भी मिला जिसमें सभी विवरण अंग्रेजी में लिखे थे लेकिन जांच के दौरान आरोपी ने इशारों से बताया कि वह हिंदी और अंग्रेजी दोनों नहीं जानता है. इससे भी सुरक्षा एजेंसियों को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ. पूछताछ दुभाषिये की मदद से की गई जिसमें यह पता चला कि वह पाकिस्तान भी गया था और उसके पास उस देश का वैध वीजा था.

अधिकारियों को क्यों हो रहा संदेह?

अधिकारियों ने बताया कि उसकी पाकिस्तान यात्रा, भारत में अवैध प्रवेश, संवेदनशील स्थानों की वीडियोग्राफी और अंग्रेजी न जानने का दावा उसके संदिग्ध होने की वजहें हैं. SSB ने उसे हिरासत में लेने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने रूपैडिहा थाने में विदेशियों अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच में पता चला कि वह 15 नवंबर को चीन से नेपाल एक टूरिस्ट वीजा पर पहुंचा था. 22 नवंबर को नेपालगंज पहुंचने के बाद उसने 24 नवंबर को रूपैडिहा बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया.