menu-icon
India Daily

सोयाबीन की सब्जी नहीं बनी टेस्टी तो पति ने ईंट से सिर फोड़कर कर दी हत्या, जानें कहां का है दिल दहला देने वाला मामला?

सिद्धार्थ नगर में पति ने पत्नी द्वारा सोयाबीन की सब्जी बनाने पर गुस्से में आकर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
accused india daily
Courtesy: social media

सिद्धार्थ नगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है. इस मामले ने घरेलू विवाद किस हद तक हिंसा का रूप ले सकता है, इसकी गंभीर तस्वीर भी पेश की है. 

जानकारी के अनुसार एक शख्स ने केवल इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि खाने में बनी सोयाबीन की सब्जी उसे पसंद नहीं थी. घटना के बाद आरोपी ने खुद ग्रामीणों को हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पूरा मामला विस्तृत जांच के दायरे में है.

21 नवंबर की है घटना

सिद्धार्थ नगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र में 21 नवंबर की शाम यह वारदात हुई. बोकनार गांव में रहने वाली 32 वर्षीय हाजरा अपने पति कमरुद्दीन के साथ मकान में रहती थी, जो गांव से थोड़ी दूरी पर था. उसी रात करीब 8 बजे पति ने विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के तुरंत बाद गांव जाकर लोगों को बताया कि किसी ने उसकी पत्नी को मार डाला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया.

पति-पत्नी के बीच पहले भी होते थे विवाद

जांच में सामने आया कि दंपति के बीच अक्सर तनाव रहता था, क्योंकि विवाह के कई वर्ष बाद भी हाजरा को संतान नहीं हो पाई थी. पुलिस के अनुसार, यह मुद्दा दोनों के बीच कई बार बहस और झगड़े का कारण बनता था. वारदात वाले दिन भी पति चक्की से लौटकर आया और खाना पूछने पर जब पत्नी ने सोयाबीन की सब्जी बनने की बात कही, तो वह भड़क उठा. पुलिस ने किसी भी बाहरी रंजिश की संभावना से इनकार किया है.

हत्या के बाद चारपाई पर रखा शव

आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि सोयाबीन की बात सुनते ही उसने पहले पत्नी को धक्का दिया, जिससे वह गिर गई. इसके बाद उसने पास में रखी ईंट उठाकर उसके सिर पर कई वार किए. महिला मौके पर ही बेहोश हो गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. कमरुद्दीन के मुताबिक, जब उसे लगा कि पत्नी की सांसें रुक चुकी हैं, तो उसने शव को चारपाई पर रखा और फिर गांव जाकर झूठ बोल दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गांव वालों की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और घटना पर कई सवाल उठे, जिसके बाद पूछताछ में कमरुद्दीन टूट गया और उसने हत्या कबूल कर ली. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट घरेलू विवाद का मामला है. आगे की जांच में घटना के सभी पहलुओं की पुष्टि की जा रही है.

परिवार और गांव में गम का माहौल

इस घटना के बाद गांव में गहरी शोक की लहर है. हाजरा की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दंपति में कभी-कभी बहस होती थी, लेकिन हत्या जैसे कदम की किसी ने कल्पना नहीं की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए घरेलू संवाद और जागरूकता की जरूरत बताई है.