menu-icon
India Daily

'नो बिजली, नो बिल'..नीतीश कुमार के फ्री बिजली के ऐलान पर यूपी के ऊर्जा मंत्री का जोरदार तंज, जुबान फिसली या जानबूझकर बोला हमला

बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन यूपी के मंत्री एके शर्मा ने जोश-जोश में बिहार की फ्री बिजली योजना पर तंज कस दिया है. उन्होंने मीडिया के सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि 'न बिजली आएगी, न बिल आएगा...हो गई बिजली फ्री!. इस पर कांग्रेस ने भी तंज कसते हुए कहा- 'ये तो खेला हो गया.'

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
ak sharma
Courtesy: WEB

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार है. नीतीश कुमार में 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना लागू करने का फैसला किया है. लेकिन यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस घोषणा पर तंज कसते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे खुद उनकी ही पार्टी असहज हो सकती है. 

शनिवार को मथुरा दौरे के दौरान जब एके शर्मा से मीडिया ने सवाल किया कि बिहार में फ्री बिजली की घोषणा हो चुकी है, क्या यूपी में भी ऐसा कुछ होगा? इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया- "बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी. अगर बिजली ही नहीं आएगी, तो बिल भी नहीं आएगा. तो समझो फ्री ही हो गई. लेकिन हम उत्तर प्रदेश में बिजली दे रहे हैं, और लगातार सुधार भी कर रहे हैं." उनके बयान के बाद सियासी गर्मी बढ़ गई है.

नीतीश सरकार का ऐलान

बिहार कैबिनेट ने नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह फैसला लिया कि राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. सरकार इस योजना पर ₹3,797 करोड़ खर्च करेगी, जिससे करीब 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, सरकार घरों की छतों पर 1.1 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता देगी.

कांग्रेस का तंज और सोशल मीडिया पर हलचल

एके शर्मा के बयान के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लिखा- 'ये तो खेला हो गया!'. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी एके शर्मा को याद दिलाया कि बिहार में एनडीए की ही सरकार है, और ऐसे बयान सहयोगियों के रिश्ते पर असर डाल सकते हैं.

सम्बंधित खबर