बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार है. नीतीश कुमार में 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना लागू करने का फैसला किया है. लेकिन यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस घोषणा पर तंज कसते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे खुद उनकी ही पार्टी असहज हो सकती है.
शनिवार को मथुरा दौरे के दौरान जब एके शर्मा से मीडिया ने सवाल किया कि बिहार में फ्री बिजली की घोषणा हो चुकी है, क्या यूपी में भी ऐसा कुछ होगा? इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया- "बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी. अगर बिजली ही नहीं आएगी, तो बिल भी नहीं आएगा. तो समझो फ्री ही हो गई. लेकिन हम उत्तर प्रदेश में बिजली दे रहे हैं, और लगातार सुधार भी कर रहे हैं." उनके बयान के बाद सियासी गर्मी बढ़ गई है.
बिहार कैबिनेट ने नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह फैसला लिया कि राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. सरकार इस योजना पर ₹3,797 करोड़ खर्च करेगी, जिससे करीब 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, सरकार घरों की छतों पर 1.1 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता देगी.
बिहार में बिजली फ़्री है लेकिन बिजली आएगी तब ना फ़्री होगी . ना बिजली आएगी ना बिल आएगा. फ़्री हो गई. हम बिजली दे रहे हैं.
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) July 19, 2025
UP के बिजली मंत्री एके शर्मा से पूछा कि UP में फ़्री मिलेगी?
चुनाव से पहले बिहार में NDA सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ़्री दे रही है pic.twitter.com/3eSupfTbSV
एके शर्मा के बयान के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लिखा- 'ये तो खेला हो गया!'. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी एके शर्मा को याद दिलाया कि बिहार में एनडीए की ही सरकार है, और ऐसे बयान सहयोगियों के रिश्ते पर असर डाल सकते हैं.