नेपाल सीमा से लगे यूपी के जिलों में चला CM योगी का बुलडोजर, अवैध मस्जिदों, मदरसों को गिराया, कई हुईं सील

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेपाल बॉर्डर से लगे जिलों में चल रहे अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक निर्माणों के खिलाफ अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है.

Pinterest
Princy Sharma

UP Govt News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेपाल बॉर्डर से लगे जिलों में चल रहे अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक निर्माणों के खिलाफ अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें इन जिलों में अवैध निर्माण की जांच कर रही हैं और जरूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें हटाया जा रहा है.

इस अभियान में उन मदरसों को बंद किया जा रहा है जो बिना सरकारी मान्यता के चल रहे हैं या जरूरी मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा, जो धार्मिक ढांचे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं, उन्हें भी ध्वस्त किया जा रहा है. श्रावस्ती जिले में गुरुवार को पांच अवैध मदरसों को सील किया गया, जिससे अब तक कुल 41 मदरसे बंद किए जा चुके हैं. इसी जिले के भिंगा तहसील के भर्था और रोशनगढ़ गांवों में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिदों को गिरा दिया गया.

बलरामपुर और बहराइच जिला

बलरामपुर जिले में आठ मदरसों को नोटिस दिया गया, जबकि तीन अवैध मजारों को तोड़ा गया. साथ ही, पांच और धार्मिक ढांचों पर भी कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. बहराइच जिले में बुधवार और गुरुवार को नानपारा और मिहीपुरवा तहसीलों में आठ अवैध कब्जे हटाए गए. इस जिले में अब तक 135 से ज्यादा अवैध धार्मिक निर्माणों को हटाया जा चुका है.

सरकार का क्या है कहना? 

सिद्धार्थनगर जिले में 17 अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें तीन मस्जिदें और 14 बिना रजिस्ट्रेशन वाले मदरसे शामिल हैं. सरकार का कहना है कि ये अभियान प्रदेश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी है. सभी कार्रवाई उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है.