Daku Dulhan: सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स दुल्हन की तलाश में कई युवकों को फ्रॉड का भी सामना करना पड़ जाता है. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि जहां लड़कियां दुल्हन बनकर दूल्हों को चूना लगाती हैं और शादी के कुछ ही घंटों में लाखों की ठगी कर फरार हो जाती थी.
एक बार फिर पुलिस ने ऐसी 21 वर्षीय महिला को पकड़ा है ऐसे ही पुरूषों को चूना लगाती थी. महिला का असली नाम गुलशाना रियाज खान है किन वो हर राज्य में एक नए नाम से सामने आती थी. गुजरात में काजल, हरियाणा में सीमा, बिहार में नेहा और उत्तर प्रदेश में स्वीटी
अब तक गुलशाना कम से कम 12 बार शादी कर चुकी ह, लेकिन हर बार उसकी शादी की स्क्रिप्ट एक जैसी होती थी, फेरे होते ही या शादी के कुछ घंटे बाद वह अपने साथियों के साथ गायब हो जाती थी और साथ में सोना, नकदी और कीमती सामान ले जाती थी. गुलशाना किसी फिल्मी गैंग की लीडर की तरह एक संगठित गिरोह के साथ काम करती थी, जिसमें कुल 9 लोग शामिल थे – 5 महिलाएं और 4 पुरुष. गुरुवार को अंबेडकर नगर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया और सभी को कसधां गांव के पास धर दबोचा.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि गिरोह को रंगे हाथ पकड़ा गया. पुलिस ने उनके पास से 72,000 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, एक सोने की मंगलसूत्र, 11 मोबाइल फोन और 3 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं:
गुलशाना के पति रियाज खान भी इस गैंग में शामिल है और गुलशाना की ठगी की कमाई में 5% का हिस्सा लेता था. गिरोह का ताजा शिकार बना था रोहतक (हरियाणा) का सोनू, जिसे शादी के नाम पर 80,000 रुपये का चूना लगाया गया. शादी की रस्में पूरी होते ही ‘दुल्हन’ बाइक सवार युवकों के साथ फरार हो गई. सोनू ने तुरंत यूपी 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर गिरोह को धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी, आपराधिक साजिश और फर्जी दस्तावेज बनाने जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल जांच जारी है और पुलिस अन्य पीड़ितों और संभावित साथियों की तलाश कर रही है.