menu-icon
India Daily

बच्चों को पढ़ाए जा रहे इतिहास पर आर माधवन ने उठाए सवाल, बोले- 'मुगलों के ऊपर आठ चैप्टर...'

आर माधवन ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए सवाल उठाया कि पहले के इतिहास के पाठ्यक्रमों में जैन धर्म, हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म को पर्याप्त रूप से क्यों शामिल नहीं किया गया.

antima
Edited By: Antima Pal
बच्चों को पढ़ाए जा रहे इतिहास पर आर माधवन ने उठाए सवाल, बोले- 'मुगलों के ऊपर आठ चैप्टर...'
Courtesy: social media

R Madhavan NCERT: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' में आर माधवन ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में एक्टर अपने दिए गए बयान को लेकर चर्चा में है. आर माधवन ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए सवाल उठाया कि पहले के इतिहास के पाठ्यक्रमों में जैन धर्म, हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म को पर्याप्त रूप से क्यों शामिल नहीं किया गया.

बच्चों को पढ़ाए जा रहे सिलेबस पर आर माधवन ने उठाए सवाल

आर. माधवन ने दावा किया कि ब्रिटिश इतिहास ने जलियांवाला बाग की घटनाओं को छुपा दिया है. एक्टर ने एनसीईआरटी कक्षा 7 की किताबों में बदलाव को लेकर चल रही हलचल के बारे में बात की.माधवन ने कहा  'मैं यह कहने के लिए मुश्किल में पड़ सकता हूं, लेकिन मैं फिर भी यह कहूंगा. जब मैंने स्कूल में इतिहास पढ़ा था, तो मुगलों पर आठ अध्याय थे, हड़प्पा और मोहनजो-दारो सभ्यताओं पर दो, ब्रिटिश शासन और स्वतंत्रता संग्राम पर चार और दक्षिणी राज्यों - चोल, पांड्य, पल्लव और चेर पर सिर्फ़ एक अध्याय था.'

'हमने यह सब सिर्फ एक अध्याय में समेट दिया है'

एक्टर ने आगे कहा कि 'वे समुद्री यात्रा और नौसैनिक शक्ति के अग्रदूत था. उनके पास मसाला मार्ग थे जो रोम तक फैले थे. हमारे इतिहास का वह हिस्सा कहां है? कोरिया में लोग आधी तमिल बोलते हैं क्योंकि हमारी भाषा वहां तक पहुंची और हमने यह सब सिर्फ एक अध्याय में समेट दिया है.'

'वैज्ञानिक ज्ञान का अभी मजाक उड़ाया जा रहा'

इसके बाद उन्होंने स्कूलों में इतिहास के पाठ्यक्रम की आलोचना की और दावा किया कि भले ही तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन इसके बारे में किसी को नहीं पता है. उन्होंने कहा 'यह किसकी कहानी है? पाठ्यक्रम किसने तय किया? तमिल दुनिया की सबसे पुरानी लैंग्वेज है, लेकिन इसके बारे में कोई नहीं जानता.'