menu-icon
India Daily

1.5 करोड़ की जायदाद के लिए अपनों के खून का प्यासा बना बेटा, पिता, बहन और भांजी को कुल्हाड़ी से काटा!

संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा इलाके से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. पैसे की भूख कैसे एक इंसान को हैवान बना देती है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
1.5 करोड़ की जायदाद के लिए अपनों के खून का प्यासा बना बेटा, पिता, बहन और भांजी को कुल्हाड़ी से काटा!
Courtesy: x

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा इलाके से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. पैसे की भूख कैसे एक इंसान को हैवान बना देती है, यह संगम नगरी में देखने को मिलता है. 1.5 करोड़ की प्रॉपर्टी के लालच में एक बड़े बेटे ने अपने ही खून से गद्दारी कर दी. 

कुल्हाड़ी से वार और कुएं में कब्र

बता दें कि शुक्रवार रात को आरोपी मुकेश पटेल ने अपने पिता, छोटी बहन और 14 साल की मासूम भांजी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और उनकी लाशों को घर के पास एक 20 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी मुकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात की रात मुकेश अपने पिता राम सिंह (55) के घर पहुंचा.

जैसे ही पिता ने दरवाजा खोला, मुकेश ने उनका गला दबाने की कोशिश की. शोर सुनकर बहन साधना (21) और भांजी आस्था (14) जाग गईं. पकड़े जाने के डर और जायदाद के जुनून में मुकेश ने पास रखी कुल्हाड़ी उठाई और तीनों को मौत के घाट उतार दिया.

200 मीटर तक लाशों को घसीटा

लाशों को ठिकाने लगाने के लिए वह उन्हें घसीटकर 200 मीटर दूर एक कुएं तक ले गया, उन्हें अंदर फेंक दिया. उसके बाद उसने ऊपर से पुआल व मिट्टी डाल दी ताकि किसी को शक न हो. ऐसे करने का बाद भी उसके अंदर कोई ममता नहीं दिखी. उसके आंखों में पैसों के लिए प्यार उसके खुद के परिवार से ज्यादा हो गया.

1.5 करोड़ की जमीन बनी मौत की वजह

जांच में सामने आया कि पिता राम सिंह ने अपनी 4.5 बीघा जमीन और मकान छोटे बेटे मुकुंद लाल के नाम कर दिया था. मुकेश इसी बात से नाराज था. उसने पुलिस को बताया, "मैं सिर्फ 10 बिस्वा जमीन मांग रहा था, लेकिन पिता ने सब कुछ भाई को दे दिया." इसी रंजिश में उसने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची.

छोटे भाई पर भी चलाई गोली

हैरानी की बात यह है कि तीनों की हत्या करने के अगले दिन मुकेश ने अपने छोटे भाई मुकुंद पर भी जानलेवा हमला किया. उसने मुकुंद पर गोली चलाई जो उसके कंधे में लगी. घायल मुकुंद ने जब पिता को फोन किया और संपर्क नहीं हो पाया, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई.

NDRF और ड्रोन से चला सर्च ऑपरेशन

शुरुआत में पुलिस को सिर्फ खून से सना बिस्तर मिला था। मामला संदिग्ध लगने पर ड्रोन और NDRF की मदद ली गई. सोमवार को जब मुकेश को गिरफ्तार किया गया, तब उसने कुएं का राज उगला. गोताखोरों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से तीनों शवों को बाहर निकाला.

पुलिस का बयान

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक झटके में 1.5 करोड़ की संपत्ति पाने की चाहत ने हंसते-खेलते परिवार को श्मशान बना दिया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है.