menu-icon
India Daily

पहले पीट-पीटकर किया लहूलुहान, फिर बीच सड़क पर थार से मारी जोरदार टक्कर, नोएडा में सरेआम गुंडागर्दी का देखें वीडियो

नोएडा के सेक्टर 53 में मंगलवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली  घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिंद्रा थार एसयूवी को तेज रफ्तार में एक युवक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे नाले में फेंकते देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
social media
Courtesy: X

Noida Road Rage: नोएडा के सेक्टर 53 में मंगलवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली  घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिंद्रा थार एसयूवी को तेज रफ्तार में एक युवक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे नाले में फेंकते देखा जा सकता है. इस घटना ने शहर में सड़क पर बढ़ती हिंसा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 

वायरल वीडियो में एक युवक, जिसके माथे से खून बह रहा है, सड़क पर ईंट लिए चलता दिखाई देता हैं. कुछ ही पलों में एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार उसे पीछे से जोरदार टक्कर मारती है, जिससे वह सड़क किनारे नाले में जा गिरता है. इस भयावह दृश्य ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है, जिसने इस घटना के बाद तुरंत शिकायत दर्ज कराइ. 

सोशल मीडिया विवाद बना हिंसा का कारण

नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट करने को लेकर सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. दोनों पक्ष एक-दूसरे से परिचित हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ था, जो बाद में सड़क पर हिंसक झड़प में बदल गया. 

पीड़ित भाइयों पर हमला

सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह और उनका भाई सुमित कंचन जंगा बाजार से लॉजिक्स मॉल की ओर जा रहे थे. रास्ते में बिजली घर के पास आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान और कुणाल चौहान ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद समूह ने उन पर हमला किया और महिंद्रा थार से जानलेवा टक्कर मारी. सौरभ और सुमित, जो सेक्टर-49 के निवासी हैं, पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है