Saurabh Rajput Murder Case: एक बेहद चौंकाने वाली घटना ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है. हत्यारिन मुस्कान जिसने अपने पति की हत्या के बाद उसके शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में छिपा दिया था, अब जेल में बैठकर वकील बनने की ख्वाहिश जता रही है. वह अब खुद अपना केस लड़ना चाहती है और इसके लिए LLB की पढ़ाई करना चाहती है. इस फैसले से जेल प्रशासन भी हैरान है और वह इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या एक बंदी को इस स्तर की उच्च शिक्षा दी जा सकती है.
मुस्कान ने जेल प्रशासन से कहा, 'अब मुझे ऐसा लग रहा है कि कोई वकील मेरा केस उस तरीके से नहीं लड़ेगा, जैसे मुझे चाहिए. इसलिए, मैं खुद ही कोर्ट में अपनी पैरवी करना चाहती हूं.' इसके बाद, जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने LLB की पढ़ाई के बारे में जानकारी मांगी है. हालांकि, अभी इस पर जेल प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है, क्योंकि पेशेवर पढ़ाई जैसी शिक्षा को जेल में देना एक नया मुद्दा है.
मेरठ जेल में पहले से ही IGNOU (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के माध्यम से हाई स्कूल और इंटर तक की पढ़ाई का प्रावधान है. लेकिन, LLB जैसी पेशेवर पढ़ाई को जेल में करवाना एक नया सवाल उठता है. अधिकारियों के अनुसार, इस पर विधिक और तकनीकी पहलुओं से विचार किया जा रहा है. अगर मुस्कान वास्तव में पढ़ाई में गंभीर है, तो उसे पहले हाई स्कूल और फिर इंटर की परीक्षा पास करनी होगी, क्योंकि LLB की पढ़ाई के लिए इंटरमीडिएट की डिग्री जरूरी है.
मुस्कान ने 9वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. ऐसे में उसे वकील बनने के लिए एक लंबा सफर तय करना होगा. पहले उसे हाई स्कूल और फिर इंटर की पढ़ाई पूरी करनी होगी. इसके बाद ही उसे 5 वर्षीय LLB प्रोग्राम में दाखिला मिल सकता है. इसके लिए उसे IGNOU जैसी संस्थाओं के माध्यम से पढ़ाई करनी होगी, या फिर कोर्ट से विशेष अनुमति लेनी पड़ सकती है.
डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि अब तक मुस्कान के परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने नहीं आया है. वहीं, साहिल, जो कि इस मामले में सह-आरोपी है, उसके परिजन उससे मिलने आए हैं और उसके लिए प्राइवेट वकील का इंतजाम भी कर रहे हैं. जबकि मुस्कान फिलहाल केवल एक सरकारी वकील के सहारे अपनी पैरवी कर रही है.
मुस्कान पर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने का आरोप है. इस मामले ने ना केवल मेरठ बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया था. मुस्कान ने अपने पति की हत्या के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर एक नीले ड्रम में भरकर छिपा दिया था. इसके बाद वह साहिल के साथ शिमला भाग गई थी, जहां उनके नशा करने और मौज मस्ती के वीडियो वायरल हो गए थे.