menu-icon
India Daily

संभल में अवैध मस्जिद पर चलाया बुलडोजर, पिछले 10 सालों से झील की जमीन पर कर रखा था कब्जा

Mosque Demolition News: उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध मस्जिद को गिराने के लिए बुलडोजर चला. कहा जा रहा है कि झील की जमीन पर पिछले 10 सालों से अवैध मस्जिद बनी हुई थी. नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया. इसी कारण यह एक्शन लेना पड़ा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sambhal News
Courtesy: X

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक अवैध मस्जिद को गिराने के लिए बुलडोजर चलाया गया है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में प्रशासन ने राया बुजुर्ग इलाके में एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि एक झील की जमीन पर पिछले 10 सालों से अवैध मस्जिद बनी हुई थी. नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर तोड़फोड़ जारी है. 

संभल जिले में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला है. गुरुवार सुबह 11 बजे राया बुजुर्ग में कार्रवाई शुरू हुई. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. कार्रवाई के दौरान अर्धसैनिक बलों और पुलिस की कई कंपनियां मौके पर मौजूद थीं.

झील की जमीन पर बनी थी मस्जिद

संभल के राया बुजुर्ग में एक झील की जमीन पर अवैध रूप से बनी एक मस्जिद और एक विवाह भवन को ध्वस्त कर दिया गया. यह बड़ी कार्रवाई संभल के राया बुजुर्ग गांव में हो रही है. प्रशासन के मुताबिक, यह निर्माण एक सरकारी झील की जमीन पर अवैध रूप से किया गया था.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

विजयादशमी के दिन, संभल के रायबुजुर्ग में अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. मस्जिद और उसके पास बने विवाह मंडप को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस और पीएसी की गाड़ियाँ, दो बुलडोजरों के साथ, गांव में दाखिल हुईं.