menu-icon
India Daily

Hurun Rich List 2025: टॉम क्रूज से लेकर टेलर स्विफ्ट तक सबको छोड़ा पीछे, शाहरुख खान ने दुनिया का अमीर एक्टर बन रचा इतिहास

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने नया इतिहास रच दिया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार शाहरुख अब दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर (लगभग 12,490 करोड़ रुपये) है. 33 साल के शानदार करियर के बाद शाहरुख ने इस उपलब्धि के साथ बिलियनेयर क्लब में एंट्री कर ली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Hurun Rich List 2025
Courtesy: social media

Hurun Rich List 2025: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने नया इतिहास रच दिया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार शाहरुख अब दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर (लगभग 12,490 करोड़ रुपये) है. 33 साल के शानदार करियर के बाद शाहरुख ने इस उपलब्धि के साथ बिलियनेयर क्लब में एंट्री कर ली है.

हुरुन की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है- 'बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पहली बार बिलियनेयर क्लब में शामिल हुए हैं.' उनकी संपत्ति ने टेलर स्विफ्ट (1.3 बिलियन डॉलर), टॉम क्रूज (600 मिलियन डॉलर), अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.2 बिलियन डॉलर), जेरी सीनफेल्ड (1.2 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर) जैसे हॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दिया है.

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान

शाहरुख की संपत्ति का मुख्य सोर्स उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है. इसके अलावा उनकी वीएफएक्स स्टूडियो, क्रिकेट टीमों में निवेश और मिडिल ईस्ट में रियल एस्टेट होल्डिंग्स ने उनकी संपत्ति को और बढ़ाया है. पिछले साल उनकी नेटवर्थ 870 मिलियन डॉलर थी और इस साल 1.4 बिलियन डॉलर तक पहुंचने से उनकी व्यावसायिक सूझबूझ का पता चलता है. भारत में शाहरुख सबसे अमीर अभिनेता के रूप में लंबे समय से टॉप पर हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

शाहरुख ने अपने करियर में न केवल अभिनय, बल्कि कई क्षेत्रों में निवेश कर अपनी संपत्ति को बढ़ाया है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, वीएफएक्स स्टूडियो, कई क्रिकेट टीमें और मिडिल ईस्ट में रियल एस्टेट निवेश उनके धन का बड़ा स्रोत हैं. शाहरुख की यह उपलब्धि न केवल उनके प्रशंसकों के लिए, बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए गर्व का क्षण है. उनकी मेहनत, प्रतिभा और बिजनेस समझ ने उन्हें वैश्विक स्तर पर एक मिसाल बना दिया है. शाहरुख का यह सफर हर उस व्यक्ति को प्रेरित करता है जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है.