menu-icon
India Daily

Sabarmati Express Derailed: उत्तर प्रदेश में साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार; 22 डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित

उत्तर प्रदेश में साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई. कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इंडियन रेलवे के मुताबिक, दुर्घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए कई बसें लगाई गईं. दुर्घटना का कारण ट्रेन के बोल्डर से टकराने को बताया जा रहा है. दुर्घटना को लेकर इंडियन रेलवे ने इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sabarmati Express Derailed
Courtesy: social media

Sabarmati Express Derailed: उत्तर प्रदेश में कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन नंबर 19168 यानी साबरमती एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. इंडियन रेलवे के मुताबिक, यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. 

ड्राइवर के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद इंडियन रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 

उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार, शनिवार तड़के वाराणसी जंक्शन और अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस 19168 एक बोल्डर से टकराने के बाद पटरी से उतर गई. हादसा कानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन झांसी जा रही थी. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. हालांकि, ऐहतियातन घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस भेजी गईं. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रेलवे यात्रियों को दूसरे स्टेशन तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई, जहां से यात्रियों को दूसरी ट्रेन से आगे भेजा जाएगा.

भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं...

1. PRYJ: 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149
2. CNB: 0512-2323018, 0512-2323016, 0512-2323015
3. MZP: 0544-2220097
4. FTP: 7392964622
5. NYN: 0532-2697252
6. CAR: 8840377893
7. ETW: 7525001249
8. HRS/ASM: 7525001336
9. PHD: 7505720185

22 डिब्बे पटरी से उतरे

इंडियन रेलवे की ओर से कहा गया कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास पटरी से उतर गई. इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. ट्रेन का इंजन जिस वस्तु से टकराया, उसे सुरक्षित रखा गया है, जो लोको से 16वें कोच के पास मिला. शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई गड़बड़ी नहीं है. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई.

एडीएम सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है. एक मेमो ट्रेन भी यहां आ रही है... सौभाग्य से, किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- आईबी कर रही पड़ताल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पोस्ट में लिखा कि आज सुबह 02:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.