UP News: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को उनके पद से हटा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फैसला बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर एक रालोद प्रवक्ता द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करने के बाद लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रालोद के एक प्रवक्ता ने हाल ही में बाबा साहब अंबेडकर के संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे पार्टी में असंतोष फैल गया था. इस बयान को लेकर पार्टी की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना थी, जिस पर जयंत चौधरी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी प्रवक्ताओं को उनके पद से हटा दिया. वहीं, चौधरी चरण सिंह की जयंती के दिन उठाए गए इस कदम के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है.
एक प्रवक्ता ने अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान की ख़िलाफ़त की तो सबको जयंत चौधरी ने हटा दिया. pic.twitter.com/Nvh6EXYhF9
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) December 23, 2024
त्रिलोक त्यागी ने जारी किया पत्र
रालोद के संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए एक पत्र जारी किया. इस पत्र में लिखा गया कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश के प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है. पार्टी के इस कदम को चौधरी चरण सिंह की जयंती के दिन उठाया गया, जो पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है.
UP में मची सियासी हलचल
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के इस निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रालोद के इस कदम से पार्टी के भीतर की राजनीति और संगठन की दिशा पर सवाल उठने लगे हैं. यह कदम न केवल पार्टी के लिए, बल्कि राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में भी महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है.