menu-icon
India Daily

RLD प्रमुख जयंत सिंह ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हटा दिए सारे प्रवक्ता, जानें अमित शाह से क्या है कनेक्शन

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा उठाया गया यह कदम पार्टी की रणनीति और अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है.चौधरी चरण सिंह की जयंती पर यह कार्रवाई पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Jayant Singh
Courtesy: X@jayantrld

UP News: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को उनके पद से हटा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फैसला बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर एक रालोद प्रवक्ता द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करने के बाद लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रालोद के एक प्रवक्ता ने हाल ही में बाबा साहब अंबेडकर के संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे पार्टी में असंतोष फैल गया था. इस बयान को लेकर पार्टी की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना थी, जिस पर जयंत चौधरी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी प्रवक्ताओं को उनके पद से हटा दिया. वहीं, चौधरी चरण सिंह की जयंती के दिन उठाए गए इस कदम के बाद प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है.

त्रिलोक त्यागी ने जारी किया पत्र

रालोद के संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए एक पत्र जारी किया. इस पत्र में लिखा गया कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश के प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है. पार्टी के इस कदम को चौधरी चरण सिंह की जयंती के दिन उठाया गया, जो पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है.

UP में मची सियासी हलचल

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के इस निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रालोद के इस कदम से पार्टी के भीतर की राजनीति और संगठन की दिशा पर सवाल उठने लगे हैं. यह कदम न केवल पार्टी के लिए, बल्कि राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में भी महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है.